रविवार, 25 अक्टूबर 2015

बाड़मेर मुख्यमंत्री ने सरकारी कारिंदो को दी नसीहत सुविद्धाए पाते हो जनता के काम करो

बाड़मेर मुख्यमंत्री ने सरकारी कारिंदो को दी नसीहत  सुविद्धाए पाते हो जनता के काम करो


बाड़मेर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आपका जिला आपकी सरकार के तहत तीन दिवसिोय बाड़मेर दौरे के अंतिम दिन जिला कॉन्फ्रेंस हाल में अधिकारियो की बैठक ले रही हैं ,मुख्यमंत्री ने सरकारी कारिंदो को दो टूक कहा की आप लोग सरकार से मोती तनख्वाह और सरकारी सुविधाए पाते हैं ,फिर भी जनता के काम नही होते ,उन्होंने कहा की कर्मचारियों और अधिकारियो का यह रवैया नही चलेगा ,अभी से बदल दो ,उन्होंने कहा की मैं मुख्यमंत्री होते हुए अपने साथियो के साथ बारह बारह घंटे काम कर सकते हैं तो आप लोग क्यों नही,​

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का आपका जिला आपकी सरकार के तहत तीन दिवसीय दौरा ,वसुंधरा राजे ने कहा की का बाड़मेर दौरा.राजे ने कहा-'जिसने भी गड़बड़ी की है उनके खिलाफ होगा एक्शन'.राजे ने कहा-'लापरवाही पर पनिशमेंट जरूर मिलेगा.जयपुर जाने के बाद भी फॉलोअप करेंगे'राजे ने कहा-'मुझे बाड़मेर आने की खुशी.यहां के अच्छे काम देखने को मिले.कार्यकर्ताओं से भी मिला फीडबैक'.राजे ने सभी का दिया धन्यवाद,कहा-'कोशिश करूंगी हर महीने 3 से 4 जिलो का हो दौरा'​,उन्होंने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ,उन्होंने कहा अब जिलो का विकास नही रुकेगा ,हर स्तर पर होगी मॉनिटरिंग ,गड़बड़ करने वाले किसी स्तर पर बर्दास्त नही ,​

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें