बाड़मेर धरे रह गए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम। मुख्यमंत्री ने मुलभुत सुविधाए जाँची।।
बाड़मेर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को बाड़मेर प्रवास के दीसरे दिन निर्धारित कार्यक्रम के तहत सनावड़ा धोरीमन्ना चैहटन जाना था मगर मुख्यमंत्री बिना काफिले के आकश्मिक निरीक्षण के लिए निकल पड़ी।उन्होंने आम जन की मूल भुत सुविधाओ से जुड़े महकमो सड़क पानी बिजली को घेरा।उन्हीने रोड निर्माण कार्य देखा। फिर जलदाय विभाग उसके बाद बिजली विभाग का निरीक्षण किया तो रानी गाँव में विकास कार्य का निरीक्षण।फिर उंडख में आर ओ प्लांट को देखा। यकीनन मुख्यमंत्री इन विभागों की कार्यशैली सेअसंतुष्ट दिखी।अधिकारियो को लताड़ भी लगाई।सुधारने की नसीहत दी।।देखना यह हे की गाज किन किन पर गिरती हैं। अभी तक मुख्यमंत्री अपने दौरे में आम जन से दूर रह कर सरकारी महकमो को खंगालने में जुटी हैं।कल बीजेपी कार्यकर्ताओ से उन्होंने विकास कार्य का फीड बेक लिया था।मगर कार्यकर्ता विकास कार्यो के प्रति कोई ख़ास फीड बेक नही दे पाये।।कल अंतिम दिन जिला अधिकारियो के साथ अहम बैठक हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें