बाड़मेर जैसलमेर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बाड़मेर जैसलमेर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 9 सितंबर 2017

बाड़मेर इक्यावन साल बाद शहीद परिवारों का हुआ सम्मान ग्रुप फॉर पीपल द्वारा। .शहीदों के सम्मान में रक्तदान शिविर का आयोजन ,मातृ शक्ति ने किया रक्तदान

  बाड़मेर इक्यावन साल बाद शहीद परिवारों का हुआ सम्मान ग्रुप फॉर पीपल द्वारा। .शहीदों के सम्मान में रक्तदान शिविर का आयोजन ,मातृ शक्ति ने किया रक्तदान 









बाड़मेर भारत पाकिस्तान के मध्य हुए 1965 के युद्ध के दौरान शहीद हुए रेलवे विभाग के 17 शहीदों के परिवार को इक्यावन साल बाद आज ग्रुप फॉर पीपल द्वारा रेल शहीद मेला गडरारोड में सम्मानित किया गया व्ही शहीदों के सम्मान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमे मातृ शक्ति ने भी बढ़ चढ़ कर रक्तदान कर शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त किया ,

गडरा रोड रेलवे स्टेशन पर ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर जैसलमेर द्वारा नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉयस यूनियन जोधपुर के साथ शहीद परिवारों को इक्यावन साल बाद पहली बार सम्मानित किया गया ,ग्रुप ाधक्याक्ष आज़ाद सिंह राठोड,विकास अधिकारी गणपत लाल सुथार ,सेवानिवृत कमांडेंट जोर सिंह चौधरी ,यूनियन मंडल अध्यक्ष महेन्द्र व्यास ,महामंत्री मुकेश माथुर ,समाज सेवी हरीश धनदे ,संजय शर्मा गजेंद्र सिंह सियाग के द्वारा युद्ध के दौरान शहीद हुए सत्रह शहीदों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर ,स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया ,

सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हर आज़ाद सिंह राठोड ने कहा की भारत पाक युद्ध के दौरान अपने प्राणो  देकर देश की रक्षा करने वाले शहीद आज भी उपेक्षित हैं ,उन्होंने कहा की यह दुर्भाग्यपूर्ण हे की  शहीदों को सरकार द्वारा वो मन सम्मान आज तक नहीं मिला जिनके वो हक़दार थे ,उन्होंने कहा की शहीदो के सम्मान में सर अपने आप झुक जाता हैं ,मगर सरकार शहीदों के नामो के प्रति सम्मान व्यक्त नहीं कर रही ,उन्होंरे कहा की शहीदों के तुच्छ नाम रिकॉर्ड में दर्ज हे ,शहीदों को इन ओछे नामो से छुटकारा दिला उनके नाम रिकॉर्ड में संसोधित किये जाये ,उन्होंने कहा की ग्रुप द्वारा शहीद मेले में हर वर्ष भागीदारी निभाई जाय्रेगी , सेवनिवृत कमांडेंट जोर सिंह ने कहा भारत पाक युद्ध का में प्रत्यक्षदर्शी रहा हूँ जिस जांबाज़ी से अपने प्राण न्योछावर कर राशन सेनिको तक पहुंचाया उसी की बदौलत सेनिको  बुलंद हुए भारत विजयी हुआ ,पाकिस्तानी सेना ने रेल पटरिया ठीक कतरते रेलवे कार्मिको पर बम बरसाए ,उनकी शहद ने न्य स्वर्णिम इतिहास रचा ,उन्होंने अफ़सोस जाहिर किया की सरकार रेलवे शहीदों के साथ भेद्बभाव करती हैं उन्होंने कहा की इन रेल वे शहीदो को शहीदों का दर्जा देकर सुविधाए मुहैयया करवाई जाये ,मंडल अध्यक्ष महेंद्र व्यास ने कहा की ग्रुप फॉर पीपल की पहल को नमन करता हूँ इकावन साल बाद ही सही किसी को इन शहीदों के परिवारों का सम्मान करने की पहल तो की ,उन्होंने कहा  शहीद हमारे गौरव हैं ,इस अवसर पर संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,,संजय शर्मा ,हरीश धनदे ,नरेंद्र खत्री ,रमेश सिंह इन्दा  राजेंद्र लहुआ ,आईदान सिंह इन्दा ,डूंगर सिंह बाना ,जय परमार ,मदन सिंह सिसोदिया ,महेंद्र सिंह तेजमालता ,जीतेन्द्र छंगाणी ,वीरमाराम ,शेखर भूतड़ा ,सवाई सिंह राठोड , रोशन  ,हसन समेजा ,रमेश कुमार खत्ती ,दीपक परमार ,उत्तमाराम मेघवाल ,अमित व्यास ,संजय राहड़ ,मनमोहन ,गणपत सिंह चौहान ,छगन  माहेश्वरी ,अर्जुन लाल माहेश्वरी  सहित ग्रुप के कई सदस्य उपस्थित थे ,  

रक्तदान शिविर में उमड़ा जनसमूह 

रेलवे प्रतीक्षालय हल में ग्रुप द्वारा शहीदों के सम्मान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे शहीद परिवार की मातृ शक्ति ने शहीदों के सम्मान में रक्तदान कर शिविर की शुरुआत की ,शिविर में युवाओ द्वारा रक्स्डन किया गया व्ही विद्युत् विभाग कर्मचारी संघ के सदस्यों ने भी रक्तदान कर शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त किया ,रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक प्रभारी डॉ एम् ेल खत्री की टीम द्वारा सेवाए दी गयी ,रक्तदाताओ को प्रमाण पत्र ग्रुप और चिकित्सा विभाग के तत्वाधान में दिए गए , इससे पहले ग्रुप फॉर पीपल के अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड ,संयोजक चन्दन सिंह भाटी  ,हरीश धनदे सहित समस्त ग्रुप सदस्यों ने शहीद समारक पर पहुंच पुष्प चढ़ाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की ,

शुक्रवार, 16 जून 2017

*बाड़मेर जैसलमेरसरहदी इलाको में कार्यरत एन जी ओ के कार्यकलपो से अनभिज्ञ प्रशासन और सुरक्षा एजेंसिया*

*प्रसंग सरहद पर बढ़ता जासूसों का जाल*

*बाड़मेर जैसलमेरसरहदी इलाको में कार्यरत एन जी ओ के कार्यकलपो से अनभिज्ञ प्रशासन और सुरक्षा एजेंसिया*

*बाड़मेर जैसलमेर जैसे सरहदी जिलो में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आई एस आई स्थानीय युवाओ को अपने जाल में गूंथने में सफल रही।।ये तमाचा है बॉर्डर जिलो में कार्यरत आधा दर्जन से अधिक खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों के गाल पर।।।बाड़मेर जैसलमेर जिलो में बाहर से कौन आता है कौन नही प्रशासन को खबर तक नही।।इन जिलों का सबसे बड़ा मुद्दा है सरहदी इलाको में कोई 2 दर्जन एन जी ओ विदेशी फंड से कार्य कर रहे हैं।इन इन जी ओ के पाश फंड कहाँ से और किन कार्यो के लिए आता है यह कहाँ खर्च होता है।कि इन एन जी ओ कितने कार्य कर रहे है इसकी सूचना जिला प्रशासन और खुफिया एजेंसियां को भी नही।।जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक को संवेदनशील इलाको में विदेशी फंड से कार्य करने वाली संस्थाओं को सूचीबद्ध करे तथा इनके क्रियाकलापो और फंडिंग की निगरानी की जाए।।सरहदी इलाको में शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत कई संस्थाओं के संचालक खाड़ी देशों में प्रति वर्ष जाते हैं।।वहां जकात के पैसे के नाम पर फंडिंग लेकर आते हैं।एजेंसियो को ऐसे संस्थाओं को सूचीबद्ध करना चाहिए।जिला प्रशासन को यह भी पता नही की जिले में कितने स्थानीय कितने बाहरी क्षेत्रो ऑर्किटनी फंडिंग एजेंसिया कार्य कर रही हैं।।जिला प्रशासन को जिलो में कार्यरत एन जी ओ के क्रियाकलापो पे निगरानी समोती बितानी चाहिए।सूत्रों ने बताया कि इन जिलों के कई  एन जी ओ विदेशी फंडिंग के जुगाड़ के लाइट बिना जिला प्रशासन की सहमति और स्वीकृति के सरहदी इलाको की बिजित तक करा रहे हैं।।जिलाप्रशासन,पुलिस प्रशासन ,सुरक्षा और खुफिया एजेंसियो को संख्त होना पड़ेगा। सरहद के हालात इतने विकट हो गए है कि हर व्यक्ति शक के दायरे में आ गया हैं ।।आक एजेंसी आई एस आई द्वारा डमी फंडिंग एजेंसी बना कर संस्थाओं को हवाला और ण स्रोतों से फंड उपलब्ध कराने का कार्य कर रही हैं ।।मजे की बात है ये संस्थाए सरकारी सुविधाओं और योजनाओं का भरपूर फायदा उठा रहे हैं। जिनके माध्यम से देशद्रोह जैसे कार्यो को अंजाम देने का कार्य किया जा रहा हैं।।*

*बाड़मेर जिले के आधा दर्जन से अधिक बाहरी फंडिंग एजेंज़िया स्थानीय एन जी ओ को फंडिंग कर रही है।इसका हिसाब किताब जिला प्रशासन के पास नही।।*

*सरहदी जिलो में कार्यरत फंडिंग एजेंसितो को भी सूचीबद्धकिया  जाकर इनके क्रियाकलापो पे निगरानी  रखनी चहोये।।

सोमवार, 15 अगस्त 2016

बाड़मेर जैसलमेर मौलवी ने कागज़ का तिरंगा बना स्कूल पे फहराया

देश की शान बरकरार रहे 

मौलवी ने कागज़ का तिरंगा बना स्कूल पे फहराया 


बाड़मेर  सीमावर्ती बाड़मेर जैसलमेर जिलो की सरहद को छूटे देवीकोट ग्रामपंचायत की एक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर अध्यापको के ना आने और स्कूल पे ताले जड़े होने से राष्ट्रिय ध्वज न फहराने से व्यथित एक मौलवी ने कागज़ का तिरंगा बना कर स्कूल पर फहरा देश की आन को बरकरार रखा 

जानकारी के अनुसार देवीकोट ग्रामपंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मौलवी की ढाणी में स्वतंत्रता दिवस पर कोई अध्यापक नही पहुंच जिसके कारन विद्यालय का ताला नही खुला ,विद्यालय में राष्ट्रिय ध्वज ताले में कैद होने से ग्रामीण व्यथित थे की आखिर गांव में ध्वजारोहण कैसे हो ,ऐसे में एक मदरसा के मौलवी नूर मोहम्मद ने तत्काल कागज़ का तिरंगा बना कर विधिवत रूप से ग्रामीणों के सहयोग से ध्वजारोहण किया ,सभी ग्रामीणों ने राष्ट गीत भी गाय ,ग्रामीणों ने मौलवी का आभार जताया जिसके कारन गांव ध्वजारोहण से वंचित नही रहा जिला शिक्षा अधिकारी प्रताप सिंह कस्वा ने बताया की मामला उनकी जानकारी में नही था ,अब आया हे तो मामले की जाँच कराई जाएगी 

शुक्रवार, 1 जुलाई 2016

बाड़मेर जैसलमेर के एस पी सहित 51 आईपीएस के तबादले गगनदीप सिंगला बाड़मेर गौरव यादव जैसलमेर के नए एस पी



बाड़मेर जैसलमेर के एस पी सहित 51 आईपीएस के तबादले


गगनदीप सिंगला बाड़मेर गौरव यादव जैसलमेर के नए एस पी






जयपुर राज्य सरकार ने देर रात्रि आधेश जारी कर 51 आईपीएस के तबादले किये।बहुप्रतीक्षित सूचि आज देर रात जारी की गयी जिसमे बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक पद पर गगनदीप सिंगला और जैसलमेर में गौरव यादव को लगाया।वहीं बाड़मेर एस पी परिस देशमुख को नागौर और डॉ राजीव पचार को हनुमानगढ़ लगाया गया हे।0



गुरुवार, 8 मई 2014

हथाई। ……। भीतरघात क शिकार हुई भाजपा बाड़मेर में ,लहर के भरोसे जीत के कयास




हथाई। ……।  भीतरघात क शिकार हुई भाजपा बाड़मेर में ,लहर के भरोसे जीत के कयास

बाड़मेर सरहदी लोक सभा क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर मे असलि और नकली भजपा कि लड़ाई क क़िस्से सोलाह मइ को खतम होगा। बाड़मेर जैसलमेर की जनता ने किसे असली भजपा और किसे नकली भजपा मान यह तय होगा। अलबत्ता चुनाव परिणाम से पहले भाजपाई यह मन रहे हैं कि जसवंत सिंह सित नीकाल रहे हं तो भजपा प्रत्याशि कर्नल सोनाराम समर्थक यह मान रहे हैं कि जाट मतदाताओ के एक मुष्ट और मोड़ी लहर से उनकि जीत होंगी। भाजपा से निष्काषित निर्दलीय जसवंत सिंह समर्थको क मनन ह कि जसवंत सिंघ को पेंतीस कौम से भरपुर वोट मिले जो उनकि बडी जीट क ईशारा हेन। जसवंत सिंह को भाजपा कि भीतरघात क जोरदार फयडा मिल्ने कि संभावनाए बताई जा रही हैं वही भाजपा के भीतरघात से भाजपा प्रत्यासी कर्नल सोनाराम को नुक्सान कि संभावनाए बताई जा रही हैं। राजीनीतिक विश्लेषकों का मनन ह कि निर्दलीय का पलड़ा भारी हैं क्यूंकी उन्हे मुस्लिम मतदाताओं सहित अनुसूचित जाति जन जति ,मॉली ,कुम्हार ,जैन ,रवारी ,विश्नोइ ,राजपूत ,दर्ज़ी ,ब्रह्मण मतदाताओ क खुला साथ मिला वाहि भजपा के वॉट भि उनकी खाते मे गये ,कर्नल सोनाराम को भाजपा के तीस फीसदी वोट मिलने कि सम्भावना ह। कांग्रेस प्रत्यासी हरीश चौधरी अपनी ज़मानत बच ले गनीमत होंगी ,जसवंत सिंह और वसुंधरा राजे के बीच यह चुनाव था। वसुंधरा राजे ने अपना सियासी जोर आजमाइश जसवंत सिंह को हराने मे कि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित करीब सव सौ नेताओ और मंत्रीयो क बाड़मेर मे जमावडा रह। .

 
अनावश्यक नेता जमावड़े के करन भि कर्नल को नुक्सान हुआ। भाजपा के स्थानीय नेताओ को इन नेताओ कि आवभगत से फ़ुरसत नहि मिलति कि चुनव प्रचार करे। करनाल को हराने के लिये कांग्रेस के छोटे बड़े नेता सहित पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी आजमाइश करके गये। अशोक गहलोत इशारो ही इशारों मे अपने को कांग्रेस उम्मीद्वार को जाट मतदाताओ द्वारा वोट नहि देने कि सताती मे जसवंत सह्योग करने क कह गये थे जीसका हि असर था कि कॉंग्रेस्स के कई नेता जसवंत सिंह के साथ खड़े थे वाही भाजपा के नेता अन्दर हि अन्दर जसवंत को मदद कर थे। इधर अपने भरोसे के मंत्री बाड़मेर कर्नल सोनाराम के सहयोग के लिये भेजे उनमे से अधिकाँश ने कर्नल को सहयोग देने मे रुचि नहि दिखाई , गजेन्द्र सिंह खींवसर ,वासुदेव देवनानी ,गुलाब चन्द कटारिया ,सुरेन्द्र गोयल ,किशन राम नांई ,यूनस खान ,जनार्दन सिंह गेहलोत सहित कई नाम हे जो खाना पूर्ति पूरती करते नज़र आये। सौलह मई को परिणाम आने ह जिला प्रषासन तणाव मे हैन सूरक्षा के व्यपक बंदोबस्त किये हैं। ताकि जिले का बिगड़े