सोमवार, 15 अगस्त 2016

बाड़मेर जैसलमेर मौलवी ने कागज़ का तिरंगा बना स्कूल पे फहराया

देश की शान बरकरार रहे 

मौलवी ने कागज़ का तिरंगा बना स्कूल पे फहराया 


बाड़मेर  सीमावर्ती बाड़मेर जैसलमेर जिलो की सरहद को छूटे देवीकोट ग्रामपंचायत की एक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर अध्यापको के ना आने और स्कूल पे ताले जड़े होने से राष्ट्रिय ध्वज न फहराने से व्यथित एक मौलवी ने कागज़ का तिरंगा बना कर स्कूल पर फहरा देश की आन को बरकरार रखा 

जानकारी के अनुसार देवीकोट ग्रामपंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मौलवी की ढाणी में स्वतंत्रता दिवस पर कोई अध्यापक नही पहुंच जिसके कारन विद्यालय का ताला नही खुला ,विद्यालय में राष्ट्रिय ध्वज ताले में कैद होने से ग्रामीण व्यथित थे की आखिर गांव में ध्वजारोहण कैसे हो ,ऐसे में एक मदरसा के मौलवी नूर मोहम्मद ने तत्काल कागज़ का तिरंगा बना कर विधिवत रूप से ग्रामीणों के सहयोग से ध्वजारोहण किया ,सभी ग्रामीणों ने राष्ट गीत भी गाय ,ग्रामीणों ने मौलवी का आभार जताया जिसके कारन गांव ध्वजारोहण से वंचित नही रहा जिला शिक्षा अधिकारी प्रताप सिंह कस्वा ने बताया की मामला उनकी जानकारी में नही था ,अब आया हे तो मामले की जाँच कराई जाएगी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें