बांसवाड़ा @ दूसरे दिन भी परतापुर में पथराव,फायरिंग,कस्बा बना छावनी,धारा 144 लागू

बांसवाड़ा @ दूसरे दिन भी परतापुर में पथराव,फायरिंग,कस्बा बना छावनी,धारा 144 लागू


जिले के परतापुर कस्बे में दो गुटों के बीच उपजे विवाद ने फिर शनिवार दोपहर को भी तूल पकड़ लिया। यहां एक पक्ष के तकरबीन 400 से 500 लोगों ने कस्बे के डूंगरी मोहल्ले में पथराव किया। इस पर दूसरे समुदाय के लोगों ने भी जवाब में पत्थरबाजी और हवाई फायरिंग की।इससे वहां मौजूद भीड़ तितरबितर हो गई। कस्बे में सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कस्बे में भारी मात्रा में पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है। साथ धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं, कस्बे से गुजरने वाले हाईवे पर आवागमन सुचारु कर दिया गया है।

टिप्पणियाँ