वसुंधरा राजे ने तनोट पहुंच माता जी की पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की
जैसलमेर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शनिवार को अपना जन्मदिन जैसलमेर में मना रही हैं। अपने जन्मदिन से एक दिन पहले शुक्रवार को ही वे जैसलमेर पहुंच गईं। वहां से सड़क मार्ग से सीधे तनोट गईं और शाम की आरती में शामिल हुईं। रात तनोट में ही विश्राम किया।
पूर्व सीएम राजे का पहले शनिवार को जैसलमेर आकर तनोट जाने का कार्यक्रम था। लेकिन बदलाव कर शुक्रवार को ही जैसलमेर और तनोट पहुंच गईं। वे यज्ञ हवन के बाद जैसलमेर लौटेंगी। वे यहां भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगी। इसके बाद जैसलमेर से दिल्ली के लिए रवाना हो गयी ।
बीजेपी नेताओं ने किया स्वागत
शुक्रवार शाम को पूर्व सीएम राजे के तनोट माता मंदिर पहुंचने पर बीजेपी नेताओं ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर BSF नॉर्थ के डीआईजी योगेंद्र सिंह राठोर भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि वसुंधरा राजे जब भी राजनीति में कुछ बड़ा करने जाती है तब वे मंदिर आदि से पूजा अर्चना कर उसका शुभारंभ करती है।
इस बार भी तनोट माता मंदिर में पूजा अर्चना कर अपना जन्मदिन मनाने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वे एक बार फिर राज्य की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने की तैयारी कर रही हैं। गौरतलब है कि वसुंधरा राजे के इस दौरे को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा बनी हुई है। वे लंबे समय से राजस्थान की राजनीति में सक्रिय रही हैं। राजे दो बार मुख्यमंत्री रह चुकी हैं, तो झालावाड़ संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए केंद्र में मंत्री भी रहा चुकी हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें