बजट के बाद वसुंधरा प्रदेश यात्रा पर जोधपुर संभाग से होगी शुरुआत
रामदेवरा या सुंधा माता पहली पसंद
बाड़मेर । राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे राज्य विधानसभा के बजट सत्र की समाप्ति के बाद प्रदेशव्यापी दौरा करेगी । पार्टी के सूत्रों ने बताया कि राजे की परिवर्तन यात्रा करीब तीन माह की होगी। इस दौरान वह संभाग मुख्यालयों पर बड़ी रैली आयोजित करेगी जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय नेता भी शिरकत करेंगे।सूत्रानुसार एक अप्रैल को वसुंधरा अपनी यात्रा शुरू करने जोधपुर संभाग आएँगी .उनकी यह यात्रा इस बार जोधपुर संभाग के जालोर जिले से सुंधा माता मंदिर या जैसलमेर जिले के रामदेवरा से आरम्भ होगी
सूत्रों ने बताया कि राजे के प्रदेशव्यापी दौरे का रोड़मैप तैयार किया जा रहा है। इस बार के दौरे का नाम परिवर्तन यात्रा के बजाए कुछ और देने के बारे में विचार विमर्श चल रहा है।
सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में चल रही भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में अपनी चुनावी यात्रा को लेकर उन्होंने वरिष्ठ नेताओं से सलाह मशवरा किया है। समझा जाता है कि वह आगामी दो अप्रैल से एक बार पुन: चार भुजाजी मंदिर से अपनी चुनावी यात्रा का श्रीगणेश करेंगी।
मालुम हो कि वर्ष 2003 में राजे ने मेवाड़ अंचल के चारभुजाजी मंदिर से 27 अप्रैल को अपनी परिवर्तन यात्रा शुरू की जो 105 दिन चली थी। इसके बाद हुए चुनाव में वह मुख्यमंत्री बनी थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें