पाक के लिए जासूसी करता एक गिरफतार
ईमेल के जरिये भेजता था सुचनाए ..आयरन फिस्ट युद्धाभ्यास के लिए भी की जासूसी
जैसलमेर सीमावर्ती जैसलमेर जिले के चांधन में सी आई दी और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में आई एस आई के एक एजेंट को गिरफ्तार कर उससे दस्तावेज बरामद किये हें ,पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी ने बताया की रविवार को सीआईडी जोन जोधपुर से पुलिस थाना पोकरण के थानाधिकारी रमेश शर्मा निपु को एक व्यक्ति द्वारा जासूसी करने की सुचना मिलने पर थानाधिकारी द्वारा उच्चाधिकारियों को सुचित करने पर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा उक्त सुचना को गम्भीरता से लेते हुए तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिस पर रमेश शर्मा निपु थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण मय श्रवण कुमार सउनि, सुरेश कुमार हैड कानि, कानि0 ओमप्रकाश, तेजूदान एवं सुभाष मय सरकारी वाहन चालक मूलाराम के करमो की ाणी चांधन पहॅूचे। जहॉ सुमारखॉ को दस्तयाब कर पुलिस थाना पोकरण लाया गया तथा सीआईडी जोन जोधपुर एवं पुलिस की सयुक्त जॉच करने पर सुमार ने 23 वार पाक जाना एवं वहॉ अपने मामा के घर रहना बताया तथा पाक में मामा द्वारा पाक गुप्तचर ऐजेंसी के अधिकारियों से मिलना एवं उनके द्वारा सुमारखॉ भारतीय सेना की गुप्त सुचनाऐं देने हेतु प्रलोभन दिया। जिस पर सुमार ने पैसे के लालच में आकर जरिये ईमेल पाक गुप्तचर ऐजेसियों को भारतीय सेना की जानकारी देना स्वीकार किया । जिस पर सुमारखॉ को पुलिस थाना पोकरण में ओ.एस. एक्ट के तहत गिरफतार कर सीआईडी जोन जोधपुर को वास्ते अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपूर्द किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें