रविवार, 10 मार्च 2013

पुलिस एवं मीडिया के बीच फ्रेंडली कि्रकेट मैच में पुलिस की 97 रन से शानदान जीत

पुलिस एवं मीडिया के बीच फ्रेंडली कि्रकेट मैच में पुलिस की 97 रन से शानदान जीत

पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी, ने शानदार 27 बाल में 57 रन बनायेDSCF0277.JPG
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी पहल जनता, मीडिया एवं प्रशासन के साथ सदभाव, मेल-मिलाप एवं सौहार्द बनाये रखने हेतु आज दिनांक 10.03.2013 को पुलिस लार्इन कि्रकेट गाउण्ड में पुलिस एवं स्थानिय मीडिया कर्मियों के साथ फे्रंडली कि्रकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में मात्र एक विकेट खोते हुए विरोधी टीम के सामने रखा 165 रन का लक्ष्य रखा जिसमें पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा मात्र 27 गेदो में 57 रन बनाकर नाबाद रहे वही दूसरी तरफ रमेश खिडिया द्वारा 34 बोलो पर 53 बनाकर नाबाद रहे तथा पुलिस टीम के बल्लेबाज महेन्द्र द्वारा 30 बोलो में 40 रन। पुलिस टीम की बल्लेबाजी के बाद विरोधी मीडिया टीम मात्र 68 रन ही बना सकी। मिडिया टीम के मनिष व्यास द्वारा 23 रन, राजेन्द्र व्यास द्वारा 17 रन एवं एडीएम जैसलमेर द्वारा 14 रन बनाये बाकी में 04 खिलाडी अपने खाता भी नहीं खोला। गेद बाजी में भी पुलिस टीम के बोलरो द्वारा भी अच्छा प्रदर्शन किया गया। पुलिस की अच्छी बल्लेबाजी एवं गेदबाजी की बदोलत पुलिस मीडिया को 97 रन से हराने में कमयाब रही।


पुलिस लार्इन जैसलमेर में सम्पर्क सभा का आयोजन DSCF0235.JPGDSCF0231.JPG
जैसलमेर हाल के कुछ दिनों में राजधानी जयपुर में चल रहे घटनाक्रम को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा आज दिनांक 10.03.2013 को पुलिस लार्इन जैसलमेर में सम्पर्क सभा का आयोजन किया गया। उक्त सभा में पुलिस अधीक्षक के अलावा शायरसिंह वृताधिकारी वृत जैसलमेर, पीराराम एलओ पुलिस लार्इन जैसलमेर जैसलमेर एवं रमेश खिडिया उनि पुलिस लार्इन तथा पुलिस लार्इन में पदस्थापित समस्त स्टाफ उपसिथत रहा। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त पुलिस कर्मियों की समस्याए सुनी तथा उन पर गौर कर तुरंत समस्याओं निराकरण के निर्देश दिये गये। इसके साथ-साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कर्मियों से राजधानी हुए घटनाक्रम के बारे में उनकी राय को सुना तथा समस्त पुलिस कर्मियों को इस समय सयम रखने हेतु निर्देशित किया गया तथा पुलिस कर्मियों को समझाया की पुलिस एक अनुशासन फोर्स है तथा अनुशासन बनाकर रखना ही पुलिस का काम हैं। उक्त सम्पर्क सभा में समस्त उपसिथत पुलिस कर्मियों ने अपनी-अपनी बात को रखा तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त पुलिस कर्मियों को एकसाथ काम करने की समझार्इस की।

बिना परमीट रोहिडे की गिली की लकडिया का परिवहन करते 01 गिरफतार 

जैसलमेर पुलिस थाना फलसुण्ड के हल्का में शनिवार को नूरखा हैड कानि0 मय जाब्ता द्वारा सरहद प्रभूपूरा से सवार्इसिंह पुत्र पदमसिंह राजपूत निवासी प्रभूपुरा को बिना परमीट रोहिडे की गिली की लकडिया का परिवहन करते हुए वन अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें