शनिवार, 2 मार्च 2013

जैसलमेर गायब तीन युवतियों को पुलिस दिल्ली से पकड़ लाई

जैसलमेर गायब तीन युवतियों को पुलिस दिल्ली से पकड़ लाई


लड़कियों से पुछताछ जारी

जैसलमेर दो रोज पूर्व जैसलमेर से लापता तीन युवतियों को जैसलमेर पुलिस ने ढूंढ निकल .पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी ने बताया की पीएम पर पुलिस थाना जैसलमेर तीन परिवार वालो रिपोर्ट पेश कि की हमारे परिवाद की 03 लडकियॉ सुबह 10.30 बजे स्कूल जाने का कहकर हमारो घरो से रवाना हुई थी। शाम तक वापस नहीं आने पर हमने उसकी सहेलियों के घर पर तलाश किया मगर नहीं मिली हैं मोबाईल नम्बरों पर सम्पर्क किया मगर पता नहीं चला हैं । जिस पर पुलिस थाना जैलसमेर में तीनो लडकियों की गुमशुदी दर्ज कर जॉच रमेश खिडीया उ.नि. पुलिस थाना जैसलमेर के हवाले की उक्त घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमर पंकज चौधरी द्वारा रामसिंह अति0 पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, शायरसिंह वृताधिकारी वृत जैसलमेर, सुनील के पंवार आरपीएस जैसलमेर एवं वीरेन्द्रिंसह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर को गुमशुदा तीनो लडकियों को दतस्याब करने के लिए निर्देशित किया।
जिस पर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार रामसिंह अति0 पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देशन में शायरसिंह वृताधिकारी वृत जैसलमेर के नेतृत्व में वीरेन्द्रसिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर, मय रमेश खिडिया उनि, कानि0 माधोसिंह, गंगािंसह, महिला कानि0 शांति एवं चुका एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर मुकेश बीरा की एक टीक गठन किया जाकर अनुसंधान जारी किया गया। दौराने अनुसंधान टीम द्वारा सम्पूर्ण भारत एवं राजस्थान के पुलिस विभागो को जरिये ईमैल एवं वितन्तु संदशो से जानकारी दी गई तथा पुलिस शायरिंसंह वृताधिकारी के द्वारा उपरोक्त तीनो लडकियों के मोबाईल नम्बर की कॉल डिटेल निकला कर बाद उनके मोबाईल नम्बर के आईईएमआई की डिटेल निकाल कर लोकेशन का पता लगाया गया। जिसमें पहले लडकियों का लोकेशन जम्मू कश्मीर आया तथा लोकेशन आने पर पुलिस टीम में से रमेश खिडिया उनि मय कानि0 गंगासिंह, म0कानि0 शांति को जम्मू के लिए रवाना किया गया तथा पुलिस अधीक्षक जिला जैलसमेर द्वारा पुलिस अधीक्षक जम्मू से बात कर जम्मू पुलिस की एक टीम को लडकियॉ के रूकने वाले लोकेशन पर पहॅूची तो लडकियॉ वहॉ से भी फरार होने की सुचना मिली। जिस पर फिर से लडकियो के मोबाईल की लोकेशन ली गई तो उनका लोकेशन हरियाणा आया ओर फिर दिल्ली की तरफ जाते हुए का लोकेशन आने पर पुलिस टीम को दिल्ली की तरफ मोडा गया तथा उसके उपरांत पुलिस की मेहनत, सुझबुझ ओर लगातार उक्त मामले में रूचि लेकर उनके लोकेशन पर लगातार नजर रखते हुए टीम द्वारा तलाश करते हुए तीनों गुमशुदा लड़कियों को दिल्ली रेल्वे स्टेशन से सुरक्षित रूप से दस्तयाब किया जाकर पुनः जिला मुख्यालय के लिये रवाना होकर आज शनिवार को जिला मुख्यालय पर पहॅूची। जिनसे पुछताछ जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें