शनिवार, 2 अप्रैल 2016

foto...झालावाड़ जिला कलक्टर ने शहर के विभिन्न मुहल्लों का भ्रमण किया








झालावाड़ जिला कलक्टर ने शहर के विभिन्न मुहल्लों का भ्रमण किया
झालावाड़ 2 अप्रेल। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने शनिवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न मुहल्लों, पार्कों, सुलभ शौचालयों, बावड़ी तथा स्कूलों का निरीक्षण किया और लोगों से विभिन्न समस्याओं की जानकारी ली।

जिला कलक्टर ने इंदिरा काॅलोनी, अम्बेडकर काॅलोनी, पंचमुखी बालाजी रोड, जामा मस्जिद एरिया, वार्ड नम्बर 9, वार्ड नम्बर 11, वार्ड नम्बर 17, रूपनगर, फोर्ट परिसर के आसपास की बस्ती सहित अनेक मौहल्लों का निरीक्षण किया तथा लोगों के घर जाकर उनसे जलापूर्ति, मौहल्ले की सफाई व्यवस्था तथा सीवरेज कनैक्श की स्थिति की जानकारी ली।

खड्डा खोदकर वापस नहीं भरने वालों के विरुद्ध होगी कार्यवाही

जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया के यदि वे मौहल्लों में या सड़क पर गड्ढा खोदें तो उसे 48 घण्टे में भरने की कार्यवाही करें अन्यथा गड्ढा खोदने वाले के विरुद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई जायेगी।

बावड़ी परिसर खाली करवाया

जिला कलक्टर ने अपने निरीक्षण के दौरान मंगलपुरा में स्थित बावड़ी का अवलोकन किया तथा वहां एक दुकानदार द्वारा अनाधिकृत रूप से रखे गये सामान को खाली करवाया। जिला कलक्टर ने निगम आयुक्त को निर्देश दिये कि वे यहां बुजर्गों के लिये बैंच लगवायें तथा वाटर कूलर अथवा प्याऊ की भी व्यवस्था करें।

परिण्डों की जांच की

जिला कलक्टर ने गढ़ परिसर के निकट स्थित पार्क में लगे परिण्डों की जांच की तथा वहां बैठे बुजुर्गों से अपील की कि वे पार्क में लगे परिण्डों में पक्षियों के लिये पानी डालें। जिला कलक्टर की जांच के दौरान कुछ परिण्डों में बाजरी तो मिली लेकिन पानी किसी भी परिण्डे में नहीं था। कलक्टर ने विवेकानंद राजकीय विद्यालय की अध्यापिकाओं से कहा कि वे भी अपने स्कूल के आसपास परिण्डे लगायें तथा अपने वेतन में से पक्षियों के लिये बाजरी तथा पानी की व्यवस्था करें।

धूम्रपान करने वाला का चालान काटा

जिला कलक्टर ने अपने निरीक्षण के दौरान एक व्यक्ति को सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान करते हुए देखा तो निगम कमिश्नर से कहकर उसका 100 रुपये का चालान कटवाया।

कलक्टर ने पाॅलीथीन जब्त करवाई

जिला कलक्टर ने गढ़ परिसर के निकट फल एवं सब्जी विक्रेताओं के यहां तलाशी लेकर पाॅलीथीन जब्त करवाई तथा फल एवं सब्जी विक्रेताओं को भविष्य में पाॅलिथीन में सब्जी नहीं बेचने के लिये पाबंद किया।

जगमग झालावाड़ पर आई समस्याओं का किया निदान

जिला कलक्टर ने जिला प्रशासन के फेसबुक पेज जगमग झालावाड़ पर समस्याओं के बारे में जानकारी देने वाले आदिलखां तथा विष्णुदयाल आदि लोगों के घर जाकर सम्पर्क किया तथा उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान करवाने के लिये पीएचईडी, आरयूआईडीपी तथा निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया।

चैबीस घण्टे खुले सुलभ शौचालय

जिला कलक्टर ने गढ़ पार्क के निकट स्थित सुलभ शौचालय का दौरा किया तथा वहां स्थित सफाई व्यवस्था की तारीफ की। कलक्टर ने निर्देश दिये कि कोई भी सुलभ शौचाालय रात में बंद नहीं रहे। प्रत्येक सुलभ शौचालय चैबीसों घण्टे खुले।

चमकते हुए मिले बच्चों के झूले

जिला कलक्टर को खण्डिया के निकट स्थित पार्क में लगे बच्चों के झूले रंग-रोगन से चमकते हुए मिले जिस पर उन्होंने निगम आयुक्त को शाबासी भी दी। ज्ञातव्य है कि लगभग 10 दिन पहले कलक्टर ने इस पार्क का भ्रमण किया था तथा बच्चों के झूलों पर रंग-रोगन एवं सफाई करवाने के निर्देश दिये थे। जिला कलक्टर ने आयुक्त से कहा कि वे शहर के प्रत्येक पार्क में बच्चों के लिये कम से कम दो सी-सा झूले लगवायें।

पूरी गैस मिली टंकी में

जिला कलक्टर ने आज मार्ग में एक लोडिंग टैक्सी रुकवाकर उसमें भरी हुई गैस की टंकी का वजन करवाया। टंकी में पूरी गैस मिली तथा कोई भी सिलेण्डर एक्सपायरी डेट का नहीं मिला।

पानी के बिल में जोड़कर भेजें सीवर चार्ज

जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे उन लगभग 900 घरों के पानी के बिल में सीवर चार्ज जोड़कर भेजें जिनके सीवर प्रोपर्टी कनैक्शन कर दिये गये हैं।

ये रहे भ्रमण में साथ

जिला कलक्टर के साथ नगर निगम आयुक्त रामनाराण बड़गूजर, जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता पुरुषोत्तम सिंघल, आरयूडीआईपी के अधिशासी अभियंता पी. सी. मीना सहित अन्य अधिकारी भी थे।

--00--

उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों एवं बीडीओ के नेतृत्व में श्रमदान आयोजित

झालावाड़ 2 अप्रेल। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर आज जिले के समस्त उपखण्डों, तहसीलों एवं पंचायत समितियों में स्थान-स्थान पर मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अंतर्गत श्रमदान आयोजित किया गया।

अतिरिक्त जिला कलक्टर खजानसिंह के नेतृत्व में मंगलनाथ की डूंगररी पर श्रमदान आयोजित हुआ जिसमें उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा सहित अनेक अधिकारी एवं ग्रामवासी सम्मिलित हुए। पिड़ावा पंचायत समिति में ओसाव में उपखण्ड अधिकारी रामकिशन मीना के नेतृत्व में श्रमदान का आयोजन हुआ। खानपुर उपखण्ड अधिकारी हनुमानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में ग्राम पंचायत पखराना के बांसखेड़ा ग्राम में श्रमदान का आयोजन हुआ। बीडीओ झालरापाटन राजेन्द्र गुप्ता ने डूंगरगांव ग्राम पंचायत के कंवरपुरा में श्रमदान का आयोजन करवाया।

सेमली खाम में स्वच्छ भारत की अलख

पिड़ावा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सेमलीखाम में उपखण्ड अधिकारी रामकिशन मीना, तहसीलदार राजेन्द्र कुमार तथा विकास अधिकारी ने आज जल्दी सुबह पहुंचकर ग्रामवासियों को खुले में शौच न जाने के लिये प्रेरित किया।

बंद मिला उपस्वास्थ्य केन्द्र नैनोर

विकास अधिकारी एम. एस. फौजदार ने आज उपस्वास्थ्य केन्द्रों का दौरा किया जिसके दौरान उपस्वास्थ्य केन्द्र नैनोर बंद मिला।

प्रशासनिक अधिकारियों ने देखे गेहूं खरीद केन्द्र

जिला कलक्टर के निर्देश पर आज जिला रसद अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित तथा जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों ने गेहूं खरीद केन्द्रों का दौरा कर वहां चल रही प्रक्रिया का अवलोकन किया।

--00--




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें