बाड़मेर,राजस्व वसूली को गई डिस्कॉम टीम पर जानलेवा हमला कनिष्ठ अभियंता और तकनीकी कर्मचारियों को पीटा, गाड़ी को तोड़ा

 राजस्व वसूली को गई डिस्कॉम टीम पर जानलेवा हमला

कनिष्ठ अभियंता और तकनीकी कर्मचारियों को पीटा, गाड़ी को तोड़ा

घटना को लेकर डिस्कॉम अधिकारियों और कर्मचारियों ने जताया आक्रोश, विरोध प्रदर्शन की चेतावनी

बाड़मेर,21 मार्च।


बाड़मेर जिले के शिव थानान्तर्गत बालासर गांव में बिजली के बिलो की बकाया राशि जमा नहीं करने पर राजस्व वसूली के लिए गई डिस्कॉम की टीम के साथ शुक्रवार को गांव के असामाजिक तत्वो ने मारपीट की। साथ ही गाड़ी भी तोड़ दी। मामले को लेकर कनिष्ठ अभियंता की ओर से शिव थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। घटना को लेकर जिले भर के डिस्कॉम अधिकारियों व कर्मचारियों ने आक्रोश जताया एवं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की। साथ ही कार्यवाही नहीं होने पर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी।






 जानकारी के मुताबिक शिव उपखण्ड के कनिष्ठ अभियंता ललित बाकोलिया, तकनीकी कर्मचारी कन्हैयालाल, पदमसिंह सहित अन्य कर्मचारी निगम के वाहन से बालासर गांव पहुंचे थे जहां विद्युत बिलो की बकाया राशि जमा नहीं करने वाले दोषी उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की कार्यवाही कर रहे थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान करीब दो दर्जन से अधिक लोगो ने समुह बनाकर षड़यंत्रपूर्वक डिस्कॉम की टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियो ने लाठी-डण्डो से डिस्कॉम अभियंता ओर कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के साथ ही गाड़ी को पूरी तरह से तोड़ दिया एवं राजकार्य में बाधा पहुंचाने के साथ ही जातिगत शब्दो से अपमानित किया। मामले की गंभीरतो के मद्देनजर डिस्कॉम टीम को जान बचाकर भागने को मजबूर होना पड़ा।

जानलेवा हमले की सूचना मिलने पर शिव पुलिस मौके पर पहुंची। इस संबंध में कनिष्ठ अभियंता द्वारा शिव थाने में राजकार्य में बाधा, जातिगत शब्दो से अपमानि करने, मारपीट करने व गाड़ी में तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज कराया है। मामले की जानकारी डिस्कॉम कर्मचारियों व अधिकारियों को मिलने पर उन्होने घटना को लेकर रोष जताते हुए घटना की निंदा की। साथ ही सभी दोषी आरोपियो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की। डिस्कॉम की संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष उम्मेदाराम चौधरी, राणमल खत्री, धीरज खत्री, रमेश पंवार, नरेन्द्रसिंह, मालाराम गढ़वीर, खीमकरण खींची, गौतम परमार, दिनेश सिंह, धनराजसिंह सहित अन्य कर्मचारियों व अधिकारियों ने इस घटना के विरोध में आक्रोश जताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी।

टिप्पणियाँ