जैसलमेर पुलिस थाना लाठी क्षेत्र में पत्रकार पर जानलेवा हमला करने वाले 02 गिरफ्तार
जैसलमेर गत दिनों पोकरण के पत्रकार सांवलदान रतनु पर हुए जानलेवा हमले के दो आरोपी लाठी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए।
पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह ने बताया की 14 जुलाई की देर शाम चाचा व ओढाणिया के बीच पत्रकार सांवलदान रतनु के साथ मारपीट कर जान लेवा हमला किया जिस पर पुलिस थाना लाठी में मारपीट एवं जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया । मामले को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश कुमार बैरवा तथा वृताधिकारी वृत पोकरण के निर्देशन मे अलग- अलग टीम गठित कर मुल्जिमानो की तलाश शुरू की गई ।
दौराने तलाशी मुख्य थानाधिकारी ओमप्रकाश उनि मय टीम कानि सुरेश कुमार, रामसिह, पुखराज, रामनारायण चालक हाकमसिह ड्रा. द्वारा मुख्य मुल्जिम प्रधुमन पुत्र हरूदान व ओमदान पुत्र नखतदान जाति चारण(बारहठ) निवासी ओढाणिया को दस्तयाब किया गया हैा उक्त मुल्जिमानो से घटना मे शरीक अन्य आरोपियान के बारे मे गहन पुछताछ जारी हैा अन्य मुल्जिमानो की तलाश जारी है।
फोटो हमले के आरोपी
-------------------------------------------------------------------
जैसलमेर गत दिनों पोकरण के पत्रकार सांवलदान रतनु पर हुए जानलेवा हमले के दो आरोपी लाठी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए।
पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह ने बताया की 14 जुलाई की देर शाम चाचा व ओढाणिया के बीच पत्रकार सांवलदान रतनु के साथ मारपीट कर जान लेवा हमला किया जिस पर पुलिस थाना लाठी में मारपीट एवं जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया । मामले को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश कुमार बैरवा तथा वृताधिकारी वृत पोकरण के निर्देशन मे अलग- अलग टीम गठित कर मुल्जिमानो की तलाश शुरू की गई ।
दौराने तलाशी मुख्य थानाधिकारी ओमप्रकाश उनि मय टीम कानि सुरेश कुमार, रामसिह, पुखराज, रामनारायण चालक हाकमसिह ड्रा. द्वारा मुख्य मुल्जिम प्रधुमन पुत्र हरूदान व ओमदान पुत्र नखतदान जाति चारण(बारहठ) निवासी ओढाणिया को दस्तयाब किया गया हैा उक्त मुल्जिमानो से घटना मे शरीक अन्य आरोपियान के बारे मे गहन पुछताछ जारी हैा अन्य मुल्जिमानो की तलाश जारी है।
फोटो हमले के आरोपी
-------------------------------------------------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें