रामदेवरा में श्रद्धालुओं पर जानलेवा हमला:बाइक से टक्कर के विवाद में 15 युवकों ने श्रद्धालुओं से की मारपीट, पिता-पुत्र के सिर में गंभीर चोट
रामदेवरा में श्रद्धालुओं पर जानलेवा हमला:बाइक से टक्कर के विवाद में 15 युवकों ने श्रद्धालुओं से की मारपीट, पिता-पुत्र के सिर में गंभीर चोट
रामदेवरा में हरियाणा के सिरसा से आए श्रद्धालु परिवार पर 15 युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना मंगलवार रात 9:30 बजे की है।
पीयूष जीत अपनी पत्नी गीता, बेटी कोमल और बेटे ध्रुव जीत के साथ बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करने आए थे। दर्शन के बाद वे सिरसा धर्मशाला लौट रहे थे। चाचा चौक पर कोमल दुकान से सामान खरीद रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी।
टक्कर पर पीयूष ने विरोध किया। इस पर बाइक सवार से उनकी बहस हो गई। परिवार जब धर्मशाला की ओर जा रहा था, तभी 10-15 युवकों ने पीछे से हमला कर दिया। हमलावरों ने लाठियों से पीयूष और उनके बेटे ध्रुव के सिर पर वार किए। गीता के हाथ में भी चोट आई।
परिवार जान बचाकर पास के एक होटल में भागा। वहां मौजूद रूप सिंह, भोमसिंह, मेहताब सिंह, मग सिंह और झबर सिंह ने उन्हें बचाया। स्थानीय युवकों ने घायलों को रामदेवरा अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर भवानी सिंह और अन्य स्टाफ ने उनका इलाज किया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी वह आधे घंटे तक नहीं पहुंची। रामदेवरा पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर हमलावर युवकों की तलाश शुरू की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें