चित्तौड़गढ़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
चित्तौड़गढ़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 11 अगस्त 2019

नशे में धुत बेटे ने पिता की हत्या की, मां को घायल कर खुदकुशी का किया प्रयास

नशे में धुत बेटे ने पिता की हत्या की, मां को घायल कर खुदकुशी का किया प्रयास
नशे में धुत बेटे ने पिता की हत्या की, मां को घायल कर खुदकुशी का किया प्रयास

चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा थानान्तर्गत मांगरोल गांव में एक शराबी बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी. उसने अपनी मां पर भी जानलेवा हमला किया जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गई. इतना ही नहीं इसके बाद उसने आत्महत्या का भी प्रयास किया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बेटे द्वारा घायल हुई महिला को अस्पताल में भर्ती करा दिया है. साथ ही हत्या के आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है. उसके शरीर पर भी चोट के निशान होने की वजह से पुलिस ने उसे भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने महिला के पति के शव को कब्जे में ले लिया है और उसका पोस्टमार्टम किया जा रहा है.

मां को भी किया घायल

  बेटे द्वारा किए गए हमले में पिता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायल हुई माता का इलाज निम्बाहेड़ा उपजिला चिकित्सालय में चल रहा है.


मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना अंतर्गत मांगरोल की नई आबादी में बीती रात आपसी विवाद के चलते बेटे ने अपने माता और पिता पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. इसमें पिता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायल हुई माता का इलाज निम्बाहेड़ा उपजिला चिकित्सालय में चल रहा है. बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद के चलते फूलचंद नायक के पुत्र भाया नायक ने फूलचंद पर कुल्हाड़ी से वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. अपने पति पर वार होता देख गंगा बाई ने बीच बचाव की कोशिश की तो भाया ने उस पर (मां) भी कुल्हाड़ी से वार कर दिया. बेटे द्वारा किए गए वार में माता बुरी तरह घायल हो गई. इसके बाद भाया ने खुदकुशी का प्रयास किया.


लेकिन इसी बीच सूचना मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. घायल महिला को तुरंत चिकित्सालय ले जाया गया. घटना की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने घर से कुछ दूरी पर एक पुलिया के नीचे से हत्या के आरोपी पुत्र को अपनी हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ कर रही है. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने कहा कि एफएसएल टीम बुलाई गई जिसने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. उन्होंने कहा कि फूलचंद के बेटे पर नशा करने का आरोप है. वह आए दिन शराब पीकर घर में झगड़ा किया करता था.

मंगलवार, 23 जुलाई 2019

चित्तौड़गढ़ *कोतवाली थाना पुलिस पर हुई एक दर्जन से ज्यादा फायर, पुलिस ने जवाबी फायर किये।*

 चित्तौड़गढ़ *कोतवाली थाना पुलिस पर हुई एक दर्जन से ज्यादा फायर, पुलिस ने जवाबी फायर किये।* 


चित्तौड़गढ़ निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना सी आई हिमांशु सिंह के नेतृत्व में कल रात पुलिस ने  डोडाचूरा  स्करो के विरुद्ध एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। *इस कार्यवाही में तस्करो द्वारा पुलिस दल पर एक दर्जन से अधिक फायर किए गया, पर सीआई हिमांशु सिंह ओर उनकी टीम ने तस्करो का पीछा नही छोड़ा और पुलिस द्वारा 6 जवाबी फायर किये। जिसमे से फायर तस्करो की गाड़ी के टायरों पर फायर किए।* जिसके कारण टायर फूटने से वाहन उंठेल गांव के पास रुक गया। लेकिन इसी बीच वाहन में बैठे दो तस्कर पास में हो रहे धार्मिक कार्यक्रम की भीड़ का फायदा उठा कर भागने में सफल हो गए।
 *पुलिस ने संयमता रखते हुए ओर किसी प्रकार की जनहानि न हो इस कारण भीड़ वाले क्षेत्र में तस्करो पर फायरिंग नही की।* वही पुलिस और तस्करो के बीच हुई फायरिंग की घटना से आसपास के क्षेत्र के लोग सकते में आ गए। मौके पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई ।बताया जा रहा है कि वाहन से भारी मात्रा में डोडाचूरा मिला है। पुलिस की इस  कार्रवाई के दौरान कोतवाली थाना अधिकारी हिमांशु सिंह, कांस्टेबल सोनाराम, नारायण राजवीर, अशोक आदि मौजूद रहे। मामले की जानकारी मिलने के बाद निकुंभ थाना पुलिस का जाब्ता भी मौके पर पहुचा।

मंगलवार, 23 अगस्त 2016

चित्तौड़गढ़ मां को बांधकर उसके सामने ही बेटी से किया रेप, जानिए क्या हुआ उस रात

चित्तौड़गढ़ मां को बांधकर उसके सामने ही बेटी से किया रेप, जानिए क्या हुआ उस रात

मां को बांधकर उसके सामने ही बेटी से किया रेप, जानिए क्या हुआ उस रात

चित्तौड़गढ़। देर रात घर में घुसे चोरों ने मां के सामने ही बेटी का दुष्कर्म कर दिया। इस मामले में पंचायत भी बुलाई गई। पंचायत में आरोपी के सरेंडर करने के बाद थाने में मामला दर्ज कराया गया। बुधवार को पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी समेत उसके सहयोगी को हिरासत में ले लिया है। जानिए पूरी घटना…


- चित्तौड़गढ़ में चोरों ने एक घर में चोरी ही नहीं की बल्कि अपनी बची-खुची इंसानियत को भी ताख पर रख दिया।
- मामला चंदेरिया थाना स्थित पारोली गांव की भील बस्ती का है।
- समाज के डर से चलते पहले तो पीड़िता ने थाने में केवल चोरी की ही रिपोर्ट दिया था।
जुदा होने के डर से कपल ने की सुसाइड, आखिरी सांस तक पकड़े रहे हाथ
- दो दिन बाद जब समाज के लोगों को जब सच्चाई का पता चला तो पंचायत बुलाई गई।
- पंचायत में अरोपी को बुलाया गया।
- पीड़िता ने आरोपी को पहचान लिया।
- इसके बाद पीड़िता ने अारोपी के खिलाफ चंदेरिया थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया।
- बुधवार को मुख्य आरोपी और उसका एक साथी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

सोमवार, 15 अगस्त 2016

चित्तौड़गढ़, स्वाधीनता दिवस समारोह-2016 स्वाधीनता दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया



चित्तौड़गढ़, स्वाधीनता दिवस समारोह-2016

स्वाधीनता दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया

राज्यमंत्री श्रीमती भदेल ने ध्वजारोहण किया

सराहनीय सेवाओें के लिए 51 प्रतिभाओं को किया सम्मानित


चित्तौड़गढ़, 15 अगस्त। जिला मुख्यालय पर 70 वां स्वाधीनता दिवस समारोह सोमवार को यहां इंदिरा गांधी स्टेडियम में हर्षाेल्लासपूर्वक एवं पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया। विद्यालयी छात्र-छात्राओं की अनुषासित परेड एवं बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ स्टेडियम के वातावरण को देषभक्ति की भावना से गंुजायमान कर दिया।

इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेष की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती अनिता भदेल ने ध्वजारोहण किया एवं परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। परेड कमाण्डर जोधाराम ने उन्हें परेड का निरीक्षण कराया। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रषासन सुरेष चंद्र ने राज्यपाल के संदेष का वाचन किया।

महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती भदेल ने मुख्य अतिथि के रुप में समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज का यह दिन हम सबके लिए, हमारे राष्ट्र के लिए और समूचे विश्व के लिए विशेष स्थान रखता है। आज हम हमारे स्वतंत्रता सैनानियों, शहीदों और महान नेताओं को नमन करते है। स्वतंत्रता संग्राम में मर मिटने वाले समर्पित आजादी के सिपाहियों को शत-शत नमन। महामानव महात्मा गांधी, डाॅ. भीमराव अम्बेडकर, सरदार वल्लभ भाई पटेल, शहीद भगत सिंह, चन्द्र शेखर आजाद, जवाहर लाल नेहरु और आजादी की जंग के अन्य ज्ञात-अज्ञात महानायको को।

उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया में आशा-उमंग, शान्ति एवं सहिष्णुता और विकास का केन्द्र बिन्दु है। विश्व में सबसे बड़े लोकतंत्र के रुप में, उभरती हुई आर्थिक शक्ति के रुप में, एक शक्तिशाली देश के रुप में जो शान्ति के आदर्श के प्रति समर्पित है। इन उपलब्धियों को हमंे आगे बढ़ाना है। हमारा ध्येय, ज्ञान, देशभक्ति, करुणा, ईमानदारी एवं कर्तव्यबोध से प्रेषित उच्च जीवन मूल्य वाली पीढ़ी तैयार करना है। ऐसी नीति और नियत हमे ‘विश्व गुरु‘ के गौरव के रुप में पुनः स्थापित कर सकेगी।

राज्यमंत्री ने कहा कि देश की उन्नति का आकलन हमारे मूल्यों की ताकत से होगा, यह आर्थिक प्रगति और संसाधनों के समता पूर्वक वितरण पर निर्भर करता है। राज्य सरकार ने सबजन उत्थान के माध्यम से जय-जय राजस्थान का जो संकल्प लिया था, टीम राजस्थान के सहयोग व समन्वय से अब उसके सुपरिणाम आ रहे है। राज्य की नीतियां, कार्यक्रम एवं अर्थव्यवस्था के बारे में देश और विदेश मंे सकारात्मक दृृष्टिकोण बना है। ‘इज आॅफ डूइंग बिजनेस ‘ में हम अग्रणी प्रदेशों में सुमार है। निवेश में वृद्धि के साथ-साथ सामाजिक न्याय, सुशासन एवं रोजगार सृृजन हमारी सरकार के मजबूत स्तम्भ है। हमारी सरकार भामाशाह योजनाओं, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा, आरोग्य राजस्थान, अन्नपूर्णा भण्डार तथा राज श्री योजना जैसी निर्धन हितेैषी योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू कर रही है।

श्रीमती भदेल ने कहा कि राज्य सरकार ने गत 2) वर्षों में सुराज संकल्प में किए गए वायदों को पूरा करने के जो प्रयास किए है, उनसे विजन-2020 के अनुरूप राजस्थान को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने की माननीया मुख्यमंत्री की संकल्पना साकार हो रही है। कौशल विकास ई-गर्वनेंस, अक्षय ऊर्जा, पर्यटन, जलग्रहण विकास एवं सहकारिता के क्षेत्र में किए गए कार्यों को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृृत किया गया है।










2

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना का पहला चरण पूरा हो चुका है। यह योजना आम जन के सक्रिय सहयोग का अनूठा उदाहरण है। मानसून ने भी हमारे मकसद व मंशा का बखूबी साथ दिया है। योजना के ‘पहले चरण‘ में लिए गए जलसंरक्षण की सभी संरचनाएं पानी से लबालब है।

राजस्व ‘लोक अदालत: न्याय आपके द्वार‘ अभियान शिविरों के जरिए गत 2 वर्षों में करीब 40 लाख राजस्व मामले निपटाए जा चुके है। और 126 ग्राम पंचायतें वाद-मुक्त हो चुकी है। प्रत्येक लाभ अन्तरण, लैंगिक समानता व वित्तीय समावेशन को सुनिश्चित करने के ध्येय के साथ शुरू भामाशाह योजना अब मूर्त रूप ले चुकी है। राज्य सरकार भामाशाह कार्डधारी, बीपीएल परिवार की महिलाओं के खातें में 2000 रू. की राशि अन्तरण कर रही है।

राज्यमंत्री श्रीमती भदेल ने कहा कि सरकार ने जैनेरिक दवाओं से आगे बढ़ते हुए दिसम्बर 2015 से भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की है। योजना के तहत विभिन्न बीमारियों के लिए 1715 पैकेज अनुमत किए गए है। योजनान्तर्गत गत 180 दिनों में प्रतिदिन औसतन 1418 रोगियों का उपचार कर लगभग 125 करोड़ रूपये के क्लेम बुक किये जा चुके है। अब गरीब व्यक्ति उच्च स्तरीय निजी अस्पतालों में भी इलाज करा रहा है।

समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बालिका जन्म के प्रति सकारात्मक सोच पैदा करने एवं उनके स्वास्थ्य व शैक्षणिक स्तर में सुधार के लिए एक जून, 2016 से मुख्यमंत्री राज श्री योजना लागू की गई है। योजनान्तर्गत कुल 50000 रू. की राशि में से पहली वर्षगाठ पर, पहली छठी व दसवी कक्षा में प्रवेश एवं 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण करने पर नकद प्रोत्साहन राशि का प्रावधान किया गया है।

उन्होंने कहा कि ‘राजस्थान-उदय‘ में हम सबकी भूमिका है, हम सबकी हिस्सेदारी है, सब साथ-साथ चलेंगे तो ही विकसित व समृद्ध राजस्थान का सपना साकार होगा।

जिला स्तरीय समारोह में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती भदेल ने जिले में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय सेवाओं के लिए जिले की 51 प्रतिभाओं को प्रषस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

समारोह में परेड कमाण्डर जोधाराम के नेतृत्व में मेवाड़ भील कोर, राजस्थान पुलिस, राजस्थान होमगार्ड, सैनिक स्कूल, आर्मी ट्रूप, नेवल ट्रूप एवं एयर ट्रूप, शहीद मेजर नटवरसिंह शक्तावत रा0उ0मा0वि0 ,एन.सी.सी., सेन्टपाल वि़द्यालय, शहीद मेजर नटवरसिंह रा.उ.मा.वि., रा0बा0उ0मा0वि0 शहर, आलोक स्कूल, रा0बा0उ0मा0वि0 स्टेषन, गाइड ट्रूप, विद्या निकेतन, पुलिस बैण्ड, सेन्टपोल बैण्ड एवं सैनिक स्कूल बैण्ड के दलों ने मार्च पास्ट किया।

समारोह में समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने व्यायाम प्रदर्षन किया। आलोक स्कूल सूरजपोल ने म्यूजिक व्यायाम, विद्या निकेतन के बालकों ने योग, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शहर की छात्राओं ने रंगीन परिधानों में समूह नृत्य प्रस्तुत किया वही सैनिक स्कूल ने व्यायाम प्रदर्षन तथा मेवाड़ यूनिर्वसिटी की छात्र-छात्राओं ने पिरामिड बनाकर वन्देमातरम इत्यादि कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी।

समारोह में जिलाप्रमुख श्रीमती लीला जाट, क्षेत्रीय विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या, सभापति सुषील शर्मा, उप सभापति भरत जागेटिया, प्रधान प्रवीण सिंह राठौड़, जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा, एम.ए.सी.टी. न्यायाधीश विष्णुदत शर्मा, ए.डी.जे. अनुप पाठक, सी.जे.एम. प्रेमराज सिंह चन्द्रावत, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रषासन सुरेष चंद्र, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुभाष महेरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त, यू.आई.टी. अध्यक्ष निर्मल काबरा, उप वन संरक्षक एस.पी. सिंह, सचिव यू.आई.टी. सी.डी. चारण, चिŸाौड़ सहकारी भूमि विकास बैंक के पूर्व अध्यक्ष अनिल षिसोदिया सहित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, अधिकारीगण एवं विद्यालयी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। समारोह का संचालन डाॅ. कनकमल जैन तथा श्रीमती संगीता श्रीमाली ने किया।

गुरुवार, 7 जुलाई 2016

चित्तौड़गढ़ राजस्थान पुलिस के एक थानेदार की पुलिस स्टेशन में दो लोगों की बेरहम पिटाई का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

चित्तौड़गढ़  राजस्थान पुलिस के एक थानेदार की पुलिस स्टेशन में दो लोगों की बेरहम पिटाई का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
पुलिस स्टेशन में बेरहम पिटाई का यह वीडियो चित्तौड़गढ़ के मंगलवाड़ा का बताया गया है. वीडियो में थानाधिकारी भगवानलाल मेघवाल दो लोगों को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि भगवानलाल मेघवाल अपने ही चैम्बर में बाइक चोरी के आरोपियों पर पट्टे बरसा रहे हैं.


वीडियो में क्या?
एक, दो, तीन, चार ही नहीं बल्कि पूरे 20 पट्टे, मन भरा फिर लो ये शुरू हुआ पट्टे बरसाने का काम, थानेदार सहाब पूरे रौब मे है चोरों से चोरी की वारदात खुलवाने के लिए पूरा दम लगा रहे हैं. थर्ड डिग्री टोर्चर चल रहा है. थानेदार साहब भूल गए है कि अब थर्ड डिग्री टोर्चर का यह तरीका नहीं बचा है. और भी कई तरीके हैं. इतना ही नहीं थानेदार साहब जब पट्टे बरसा रहे है तो खुश भी हो रहे हैं. शायद थानेदार साहब को नहीं पता है इस देश मे मानवाधिकार आयोग भी है. लेकिन लगता है थानेदार साहब की सरहद में अब कोई मानवाधिकार काम नहीं करता है.
बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए दोनों:
बाइक चोरी के आरोप मे गिरफ्तार कर लाए गए आरोपियों को थानेदार साहब बता रहे हैं कि वे कितने पॉवरफुल है. और कैसे उनसे थानेदार साहब वारदातें कबूल करा लेते हैं. कुल मिलाकर चित्तौड़गढ़ जिले के मंगलवाड़ थाने मे थानाधिकारी भगवानलाल मेघवाल की इस करतूत ने फिर से पुलिस की साख पर बट्टा लगा दिया है.