चित्तौड़गढ़ *कोतवाली थाना पुलिस पर हुई एक दर्जन से ज्यादा फायर, पुलिस ने जवाबी फायर किये।*
चित्तौड़गढ़ निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना सी आई हिमांशु सिंह के नेतृत्व में कल रात पुलिस ने डोडाचूरा स्करो के विरुद्ध एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। *इस कार्यवाही में तस्करो द्वारा पुलिस दल पर एक दर्जन से अधिक फायर किए गया, पर सीआई हिमांशु सिंह ओर उनकी टीम ने तस्करो का पीछा नही छोड़ा और पुलिस द्वारा 6 जवाबी फायर किये। जिसमे से फायर तस्करो की गाड़ी के टायरों पर फायर किए।* जिसके कारण टायर फूटने से वाहन उंठेल गांव के पास रुक गया। लेकिन इसी बीच वाहन में बैठे दो तस्कर पास में हो रहे धार्मिक कार्यक्रम की भीड़ का फायदा उठा कर भागने में सफल हो गए।
*पुलिस ने संयमता रखते हुए ओर किसी प्रकार की जनहानि न हो इस कारण भीड़ वाले क्षेत्र में तस्करो पर फायरिंग नही की।* वही पुलिस और तस्करो के बीच हुई फायरिंग की घटना से आसपास के क्षेत्र के लोग सकते में आ गए। मौके पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई ।बताया जा रहा है कि वाहन से भारी मात्रा में डोडाचूरा मिला है। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान कोतवाली थाना अधिकारी हिमांशु सिंह, कांस्टेबल सोनाराम, नारायण राजवीर, अशोक आदि मौजूद रहे। मामले की जानकारी मिलने के बाद निकुंभ थाना पुलिस का जाब्ता भी मौके पर पहुचा।
चित्तौड़गढ़ निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना सी आई हिमांशु सिंह के नेतृत्व में कल रात पुलिस ने डोडाचूरा स्करो के विरुद्ध एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। *इस कार्यवाही में तस्करो द्वारा पुलिस दल पर एक दर्जन से अधिक फायर किए गया, पर सीआई हिमांशु सिंह ओर उनकी टीम ने तस्करो का पीछा नही छोड़ा और पुलिस द्वारा 6 जवाबी फायर किये। जिसमे से फायर तस्करो की गाड़ी के टायरों पर फायर किए।* जिसके कारण टायर फूटने से वाहन उंठेल गांव के पास रुक गया। लेकिन इसी बीच वाहन में बैठे दो तस्कर पास में हो रहे धार्मिक कार्यक्रम की भीड़ का फायदा उठा कर भागने में सफल हो गए।
*पुलिस ने संयमता रखते हुए ओर किसी प्रकार की जनहानि न हो इस कारण भीड़ वाले क्षेत्र में तस्करो पर फायरिंग नही की।* वही पुलिस और तस्करो के बीच हुई फायरिंग की घटना से आसपास के क्षेत्र के लोग सकते में आ गए। मौके पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई ।बताया जा रहा है कि वाहन से भारी मात्रा में डोडाचूरा मिला है। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान कोतवाली थाना अधिकारी हिमांशु सिंह, कांस्टेबल सोनाराम, नारायण राजवीर, अशोक आदि मौजूद रहे। मामले की जानकारी मिलने के बाद निकुंभ थाना पुलिस का जाब्ता भी मौके पर पहुचा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें