मंगलवार, 4 फ़रवरी 2020

जैसलमेर सड़क सुरक्षा को लेकर साईकिल हेलमेट रैली और मैराथन का आयोजन ,साइक्लिस्टों को हेलमेट बांटे

 जैसलमेर  31 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का  आगाज़ जिला परिवहन विभाग ,ग्रुप फॉर पीपल और जैसलमेर साइक्लिंग  क्लब के तत्वाधान में    

जैसलमेर सड़क सुरक्षा को लेकर साईकिल हेलमेट रैली और मैराथन का आयोजन ,साइक्लिस्टों को हेलमेट बांटे 

दो पहिया वाहन चालक हेलमेट लगाए ,घर पे आपका इंतज़ार होता हे ;मेहता 










जैसलमेर जिला परिवहन विभाग द्वारा ग्रुप फॉर पीपल और जैसलमेर साइक्लिंग क्लब के तत्वाधान में 31 वे सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज़  दस बजे हनुमान सर्किल से साईकिल हेलमेट रैली और मैराथन रैली के साथ जिला कलेक्टर नामित मेहता ,ने हरी झंडी दिखाकर किया ,इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा ,यु आई टी सचिव अनुराग भार्गव ,आयुक्त नगर परिषद बृजेश राय ,जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम पूनड़ ,ग्रुप फॉर पीपल अध्यक्ष मुकेश गज्जा ,संयोजक चंदन सिंह भाटी ,राजेंद्र सिंह चौहान ,मान सिंह देवड़ा ,तरुण वाधवानी ,आनंद सिंह देवड़ा ,जैसलमेर साइक्लिंग क्लब के अध्यक्ष कंवराज सिंह चौहान ,सचिव डॉ हितेश चौधरी ,गजेंद्र शर्मा ,अविनाश बिस्सा , , करुणा केला ,सहित कई मोजिज लोग उपस्थित थे ,रैली को रवाना करने से पूर्व जिला कलेक्टर नमित मेहता और अतिथियों द्वारा साइक्लिंग सदस्यों को हेलमेट पहनाये गए ,इस अवसर पर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा की हमें ट्रैफिक नियम अपनाने के लिए अपनी जिम्मेवारी समझनी चाहिए, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। उन्होंने उपस्थित लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्राण लेने का ।उन्होंने साईकिल रैली के सदस्यों द्वारा हेलमेट पहनने को प्रेरणादायी और अनूठी पहल बताया ,उन्होंने कहा की साईकिल चलाने वाले जब रोड  पलना कर रहे हे तो हमारा दायित्व बनता हे हम उनसे प्रेरणा ले,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा ने भी विद्यार्थियों व उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा, हमारा जीवन बहुमूल्य है और हमें वाहन चलाते समय सीट बैलेट, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना चाहिए। इसके अलावा कभी नशा करके वाहन न चलाएं और तेज रफ्तारी से भी गुरेज करें। परिवहन अधिकारी टीकूराम पूनड़  ने भी सड़क दुर्घटनाओं के कारणों पर विस्तार से बताते हुए सड़क सुरक्षा के लिए रूलस अपनाने तथा जिम्मेवारी से ड्राइविग करने के लिए प्रेरित किया।अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने कहा की जब भी घर से वाहन लेके निकले हेलमेट पहन के निकले,क्यूंकि आपके वापस घर आने का परिवार इंतज़ार करता हैं, इस अवसर पर जिला कलेक्टर और अतिथियों ने रोड सेफ्टी के सन्देश देते पोस्टर बेनरो का भी अवलोकन किया ,मेराथन रैली में जैसलमेर बास्केटबॉल अकेडमी और आई टी आई के छात्र हाथो में यातायात सुरक्षा का सन्देश देती तख्तियां लेकर चल रहे थे ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें