रविवार, 22 सितंबर 2019

जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपल महिला विंग ने पूनम स्टेडियम को हरा भरा करने के लिए नीम महोत्सव का आगाज़ किया

जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपल महिला विंग ने पूनम स्टेडियम को हरा भरा करने के लिए नीम महोत्सव का आगाज़ किया 


















जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपुल्स जैसलमेर महिला विंग द्वारा  रविवार वार को पूनम स्टेडियम में  नीम महोत्सव का आगाज कियागया ।महिला विंग की संयोजक श्रीमती प्रेमलता चौहान  के नेतृत्व में महिला सदस्यों ने पूनम स्टेडियम परिसर में नीम के पौधे लगाकरस्टेडियम को हरा भरा करने के संकल्प की शुरूआत की।

नीम महोत्सव का आगाज़ करते हुए संयोजिका श्रीमती प्रेमलता चौहान  ने कहा की ग्रुप फॉर पीपुल्स और जैसलमेरवासी मिलकर  पूनम स्टेडियम हरा भरा बनाने के साथ इसे विकसित किया जायेगा ताकि खिलाड़ियों को पूर्व सुविधा मिल सके , स्टेडियम के चारो और शुद्ध वातावरण हो इसके लिए ग्रुप फॉर पीपल और महिला विंग मिलकर नीम के पौधे रोपित कर  रहे हैं,सुबह सैर को आने वाले आमजन को स्वास्थ्य लाभ आने वाले दिनों में मिल सके ,निसंदेह नीम एक औषधीय पौधा है जिसमें गुणों की खान मौजूद है। रेगिस्तान में सर्वाधिक और आसानी से पनपने वाला नीम ही है।सोमवार को बीस से अधिक महिला सदस्यों ने निष्ठां और लगन के साथ गड्डे  खोदने से लेकर  ट्री गार्ड लगाने का का खुद हाथो से किया,चालीस से अधिक नीम लगाकर उन्हें ट्री गार्ड की सुरक्षा प्रदान की ,इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चंदन सिंह भाटी ,आसाराम सिंधी ,फुटबॉल संघ सचिव मांगीलाल सोलंकी ,अध्यक्ष मुकेश गज्जा ,राजेंद्र सिंह चौहान ,परमानन्द जी ,पार्षद पर्वत सिंह भाटी ,यादव पुरोहित ,नरेंद्र छंगाणी, हरीश सोनी ,जीतेन्द्र सिंह भाटी सैम  ,अशोक कुमार सोलंकी ,देवी सिंह चौहान ,राम सिंह भाटी ,प्रेम सिंह चौहान ,रामेश्वर सिंह ,वीरेंद्र कुमार ,श्रवण कुमार ,महिला विंग की सदस्य महिमा भाटिया ,शांति देवी ,फिरदोश ,श्रीमती गीता ,श्रीमती शरीफा बन्नो ,श्रीमती संतोष ,श्रीमती माया ,समाधा देवी ,श्रीमती मीरा देवी ,डेली देवी,श्रीमती  रेखा,श्रीमती मीणा ,श्रीमती शुशीला सहित कई महिला सदस्यों ने पौधरोपण कर पोधो के देखरेख की जिम्मेदारी ली।महिला विंग ने अगले सप्ताह रविवार को पूनम स्टेडियम में श्रमदान कार्यक्रम करने की बात राखी ,ताकि पूनम स्टेडियम परिसर को पॉलीथिन मुक्त किया जा सके ,महिला संयोजक श्रीमती प्रेम लता  चौहान ने पोधो को पानी पिलाने के लिए उचित व्यवस्था खुद द्वारा करने की सहमति दी , 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें