शनिवार, 12 अक्टूबर 2019

जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपल की जैसलमेरवासियों से पुराने वस्त्र क्लॉथ बैंक में देने की अपील

ग्रुप फॉर पीपल की जैसलमेरवासियों से पुराने वस्त्र क्लॉथ बैंक में देने की अपील 

जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल जैसलमेर द्वारा जरूरतमंद परिवारों के वितरण के लिए क्लॉथ बैंक की स्थापना की हैं ,इसके लिए ग्रुप की और से जैसलमेर वसीयो से अपील की गयी की पुराणी सामग्री वस्त्र ,गर्म वस्त्र ,खिलोने ,खाद्य सामग्री ,जूते और अन्य अनुपयोगी सामग्री बाहर नहीं फेंके ,इस सामग्री को ग्रुप फॉर पीपल के क्लॉथ बैंक में जमा कराए ताकि इस सामग्री को जरूरतमंद परिवारों में वितरण की जा सके। ग्रुप अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने बताया की ग्रुप लम्बे समय से जरूरतमंद परिवारों को वस्त्र वितरण करता आ रहा हैं ,उन्होंने बताया की घरो में दिवाली की सफाई के दौरान बहुत सामग्री ऐसी निकलती जो हमारे लिए उपयोगी महि होती मगर जरूरतमंद परिवारों के लिए उपयोगी साबित होती हैं ,ऐसे में  नहीं फेंक क्र वस्त्र बैंक में जमा कराये ताकि जरूरतमंद परिवारों की दीपावली रोशन हो ,जिनके पास सामग्री एकत्रित की हुई हे वो आगम एक दो दिन में ग्रुप सदस्यों के पास जमा करा दे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें