बाड़मेर के लिए आए राहत के पल.11 कोरोना संक्रमित ठीक हुए
बाड़मेर बाड़मेर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने का सिलसिला शुरू हो गया। ग्यारह मरीजों की पॉजिटिव से नेगेटिव रिपोर्ट आने पर प्रशासन ने राहत भरी साँस ली ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि आज का दिन बाड़मेर के लिए राहत भरा रहा जहां एक साथ 10 कोविड.19 के पॉजिटिव मरीजों के सैंपल नेगेटिव आए जिससे जिले में रिकवरी रेट में एकाएक इजाफा हुआ है और विभाग के लिए यह खुशी और राहत भरे पल है प् डॉ चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज लिए गए रिपीट सैंपल में गाँधी नगर बाड़मेर से एक ,जेठअंतरी के दोए करमावास का एकए कोटडी के तीनए मजल का 1ए डेडूवास;सिवाना द्ध का एकए वलीयाना का एक और सावरड़ा के एक मरीज के सैंपल नेगेटिव आए है प्ये सभी बालोतरा के बवअपक केयर सेंटर में भर्ती थे जहा चिकित्सा विभाग की टीमों द्वारा सभी का प्रोटोकॉल के तहत उपचार एवं देखभाल की गई और आज सैंपल नेगेटिव आने पर 10 दिन से ज्यादा समय से रह रहे सात लोगो को छुटी दे दी गयी है जिन्होंने बवअपक केयर सेंटर बालोतरा के समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया प्डॉ चौधरी ने जानकारी दी कि शेष रहे 3 लोगो को भी 10 दिन पूर्ण क्वारंटाइन करने पर नियमानुसार छुटी दी जाएगी प् डॉ चौधरी ने चिकित्सा विभाग के समस्त कार्मिक एवं अधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए कोविड.19 की रोकथाम के लिए उत्साह से कार्य हेतु निर्देशित किया ,
बाड़मेर बाड़मेर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने का सिलसिला शुरू हो गया। ग्यारह मरीजों की पॉजिटिव से नेगेटिव रिपोर्ट आने पर प्रशासन ने राहत भरी साँस ली ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि आज का दिन बाड़मेर के लिए राहत भरा रहा जहां एक साथ 10 कोविड.19 के पॉजिटिव मरीजों के सैंपल नेगेटिव आए जिससे जिले में रिकवरी रेट में एकाएक इजाफा हुआ है और विभाग के लिए यह खुशी और राहत भरे पल है प् डॉ चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज लिए गए रिपीट सैंपल में गाँधी नगर बाड़मेर से एक ,जेठअंतरी के दोए करमावास का एकए कोटडी के तीनए मजल का 1ए डेडूवास;सिवाना द्ध का एकए वलीयाना का एक और सावरड़ा के एक मरीज के सैंपल नेगेटिव आए है प्ये सभी बालोतरा के बवअपक केयर सेंटर में भर्ती थे जहा चिकित्सा विभाग की टीमों द्वारा सभी का प्रोटोकॉल के तहत उपचार एवं देखभाल की गई और आज सैंपल नेगेटिव आने पर 10 दिन से ज्यादा समय से रह रहे सात लोगो को छुटी दे दी गयी है जिन्होंने बवअपक केयर सेंटर बालोतरा के समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया प्डॉ चौधरी ने जानकारी दी कि शेष रहे 3 लोगो को भी 10 दिन पूर्ण क्वारंटाइन करने पर नियमानुसार छुटी दी जाएगी प् डॉ चौधरी ने चिकित्सा विभाग के समस्त कार्मिक एवं अधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए कोविड.19 की रोकथाम के लिए उत्साह से कार्य हेतु निर्देशित किया ,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें