सोमवार, 11 मई 2020

जैसलमेर, फलसुंड कोरोना संक्रमित परिचारिका की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगाली ,70 से अधिक लोग आये संपर्क में

 जैसलमेर, फलसुंड  कोरोना संक्रमित परिचारिका की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगाली ,70 से अधिक लोग आये संपर्क में 
फाइल फोटो 


जैसलमेर सीमावर्ती जैसलमेर जिले के फलसुंड में स्वास्थ्य केंद्र में नव नियुक्त परिचारिका  की कोरोना संक्रमण की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद फलसुंड में जिला कलेक्टर नमित मेहता में प्रदत शक्तियों का  करते हुए कर्फ्यू लगा दिया हैं ,तथा आवाजाही पे पूर्ण प्रतिबंध लगा जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर दिया हैं व्ही फलसुंड में भरी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया ,जिला कलेक्टर नामित मेहता ,पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिद्धू सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो ने फलसुंड पहुँच ताज़ा हालातो की जानकारी ली ,व्ही पुलिस विभाग की सायबर टीम ने परिचारिका की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगाल ली ,परिचारिका के संपर्क में सत्तर से अधिक लोगो के आने की सम्भावना हैं ,यह ए  एम् आगरा से स्वास्थ्य विभाग में पदभार ग्रहण करने आई थी ,इस दौरान चार दिन शहर में रही ,स्वास्थ्य विभाग के कार्मिको ,अधिकारियो सहित माली छात्रावास में इनके रहने की व्यवस्था थी , इनके लिए खाने की व्यवस्था स्वयं सेवी संस्था द्वारा की गयी ,थी अब स्वास्थ्य विभाग और पुलिस इसकी जैसलमेर शहर और नियुक्ति स्थल फलसुंड में कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगाल रही हैं ,जैसलमेर शहर में यह परिचारिका सत्तर से अधिक लोगो के संपर्क में आई ,जिला कलेक्टर ने बताया की पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर द्वारा हाई रिस्क प्रतिषिद्ध क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने की कार्यवाही संपादित की जाएगी। उपखण्ड अधिकारी भणियाणा को आदेशित किया गया है कि समस्त प्रतिषिद्ध क्षेत्र की मेडिकल स्क्रीनिंग, आवश्यक वस्तु आपूर्ति, क्वारेन्टाइन के पर्यवेक्षण के साथ प्रतिषिद्ध क्षेत्र में आवश्यक व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे। इस क्षेत्र के अलावा जिले के अन्य क्षेत्रों में पहले से जारी आदेश लागू रहेंगे।

जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जैसलमेर को निर्देश दिए हैं कि फलसूण्ड से संबंधित कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर सेंपल लेने के साथ-साथ थर्मल स्केनिंग से डोर-टू-डोर मेडिकल स्क्रीनिंग किए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें