बुधवार, 24 अक्तूबर 2012

डाबला हत्या के मामले में पुलिस को मिले पुख्ता सुराग

डाबला हत्या के मामले में पुलिस को मिले पुख्ता सुराग


एसपी ने कहा: शीघ्र ही हत्या की गुत्थी सुलझ जाएगी



जैसलमेर  पिछले दिनों डालूराम चौधरी की हत्या करके हत्यारों ने उसका शव डाबला के पास सड़क किनारे फैंक दिया था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस इस मामले में कड़ी से कड़ी जोडऩे का प्रयास रही है लेकिन अभी तक हत्या की गुत्थी नहीं सुलझ पाई है। सूत्रों के मुताबिक अब पुलिस हत्यारों के नजदीक पहुंच चुकी है। शीघ्र ही मामले का खुलासा हो जाएगा। पुलिस ने इस संबंध में मृतक के दोस्तों, आपसी रिश्तेदारों व जीएसएस के वाहन चालकों से गहनता से पूछताछ भी की लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया कि शीघ्र ही पुलिस हत्यारों तक पहुंच जाएगी और मामले का खुलासा हो जाएगा। पुलिस की अलग अलग टीमें इस मामले में गहन पड़ताल कर रही है।

मृतक की पेंट व मोबाइल नहीं मिला: गौरतलब है कि पुलिस को शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर डाबला के पास मृतक की लाश मिली थी। पोस्टमार्टम में सामने आया था कि सिर पर गंभीर चोट मारने के बाद मृतक का गला घोंटा गया है। पुलिस को मृतक का मोबाइल व पेंट नहीं मिली थी, इसे लेकर पुलिस ने आसपास के 25 किलोमीटर क्षेत्र में तलाश भी की।

पुलिस को मृतक के 12 दिन होने का इंतजार: पुलिस ने लगभग आसपास के लोगों से पूछताछ कर ली है। अब पुलिस मृतक के 12 दिन पूरे होने का इंतजार कर रही है। उसके बाद मृतक के नजदीकी रिश्तेदारों व परिजनों से पूछताछ कर हत्या की गुत्थी सुलझाने की कोशिश की जाएगी।

॥पुलिस की अलग अलग टीमें मामले की जांच कर रही है। कई लोगों से पूछताछ की गई है और कुछ हद तक पुलिस को सुराग भी मिले हैं, शीघ्र ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ममता राहुल विश्नोई, एसपी, जैसलमेर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें