बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए 6 लाख 55 हजार जाली नोट एवं 2 किलो 740 ग्राम हेरोईन बरामदगी के प्रकरण में गिरफ्तार सुदा मुलजिमान खंडू खान मुसलमान व मूलाराम जाट निवासी बामरला डेर, भंवार से गहन पूछताछ करने पर इनके द्वारा महेन्द्रकुमार विष्नोई निवासी बी-ढाणी, सांचैर को मादक पदार्थ हेरोईन की सप्लाई देना बताया जिसपर विषेष पुलिस टीम द्वारा मुलजिम महेन्द्रकुमार को दस्तयाब कर गहन पूछताछ करने पर उसके द्वारा हेरोईन की सप्लाई लेकर आगे रामाकिषन विष्नोई निवासी जाजीवाल़, जोधपुर को देना स्वीकार किया जिसपर विषेष पुलिस टीम द्वारा मुलजिम रामाकिषन को दस्तयाब कर पूछताछ करने पर उसके द्वारा महेन्द्रकुमार के मार्फत हेरोईन खरीदकर आगे छोटे-छोटे टुकडों में बेचना स्वीकार किया है। उक्त दोनो मुलजिमानों द्वारा मादक पदार्थ खरीदने व बेचने में सलिप्तता पाई जाने पर मुलजिमान 1. महेन्द्रकुमार पुत्र रामकिषन विष्नोई उम्र 40 साल निवासी बी ढाणी, सांचैर जिला जालोर व 2. रामाकिषन पुत्र जयकिषन विष्नोई उम्र 32 साल निवासी जाजीवाल पुलिस थाना बनाड़, जोधपुर को आज गिरफ्तार किया गया है। गिरफतार सुदा मुलजिमान से ़गहन पूछताछ की जा रही हैं। मुलजिम महेन्द्रकुमार वर्ष 2010 की उप निरीक्षक पुलिस भर्ती परीक्षा में सफल हुआ था जिसका मामला न्यायालय में विचाराधिन होने से रिजल्ट रोका गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें