अमीन खान क्या सन्देश देना चाहते हें थार एक्सप्रेस बंद करा के

पढ़े खरी खरी खास रिपोर्ट  अमीन खान के बयान पर 

अमीन खान क्या सन्देश देना चाहते हें थार एक्सप्रेस बंद करा के


बाड़मेर यह बाड़मेर का दुर्भाग्य हें की राज्य सरकार में अल्पसंख्यक मामलात के राज्य मंत्री और बाड़मेर जिले के शिव विधायक अमीन खान ने शनिवार को राज्य के मुखिया अशोक गहलोत की उपस्थिति में जो बयां दिया वो न केवल चौंकाने वाला हें अपितु इसे राष्ट्रप्रेम वाला बयां तो नहीं कह सकते ,अमीन का यह कहना की पकिस्तान के सिंध प्रान्त से बाड़मेर जैसलमेर जिलो की लगती अंतराष्ट्रीय सरहद से राष्ट्रविरोधी गतिविधियों का सञ्चालन नहीं होता ,इन गतिविधियों का सञ्चालन पंजाब के अटारी और बघा सीमा से होता हें एक तरह से अमीन खान ने बाड़मेर जैसलमेर के राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में लिप्त तस्करों को क्लीन चित दे दी ,की इस सरहद से कोई गलत काम नहीं होता ,अमीन साब इस सरहद पर तो सीमा सुरक्षा बल ,और सुरक्षा एजेंसियों की भी क्या जरुरत ,थार एक्सप्रेस बंद करने से क्या होगा ,इस सरहद से सुरक्षा भी हटा दी जाये ,तो कैसा रहेगा जब सिंध के लोग इतने ही भले हें तो सुरक्षा क्यों .आपके कहने का मतलब यही हें की घुसपेठ इस सरहद से नहीं होती नाहक सरहद्वासियो को बदनाम किया जा रहा हें ,तो आज़ादी के बाद इस सरहद पर घुसपेठ की कितनी घटाने हुई ,कितना आर दी एक्स पकड़ा गया कितनी हेरोइन पकड़ी गई कितने हथियार और जाली नोट पकडे गए कितने तस्कर पकडे गए ,आपने कभी इन आंकड़ो को देखा ,आपके लोग भी राशुका के आरोपी रहे हें ,इस क्षेत्र में तस्करी की घटनाओ के साथ साथ घुश्पेथ भी रोजमर्रा का कम हो गया हें सरहद पर बेठे संदोग्ध लोग उन्हें पनाह देते हें इसीलिए खुफिया एजेंसिया गुमराह हो जाती हें ,आपके अनुसार इस सरहद पर अमन और चैन हें .थार एक्सप्रेस से तस्करी नहीं होती आप कस्टम विभाग से एक बार थार एक्सप्रेस से तस्करी के आंकड़े तो जूता ले फिर आपको पता लगेगा ,थार एक्सप्रेस बंद करने की सलाह देने के पीछे आपकी जो भावना हें उसे जनता अच्छी तरह समझती हें ,आखिर आप तस्करों को क्लीन चित देने वाले होते कौन हें ,एक राज्य के मंत्री हें आप हमेशा विवादित ब्यान देते आये हें ,आपका गर्व आपको ले डूबेगा ,थार एक्सप्रेस को बंद करने की सलाह देने का लहजा केंद्र को सधे धमकी हें शायद ,

टिप्पणियाँ