अमीन खान उतरे गहलोत के खिलाफ बगावत पर चुनौती दी शिव विधान सभा क्षेत्र में बाहरी प्रत्यासी मंजूर नहीं
बाड़मेर राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के अपदस्थ होने के साथ ही राज्य सरकार में अल्पसंख्यक मामलात राज्य मंत्री अमिन खान की जुबान पर लगा ताला फिर खुल गया .अमीन ने बद्फ्मेर में बदलते राजनीती हालातो का आभास होते ही कांग्रेस को खुली चुनौती दी हें की आगामी विधान सभा चुनावों में शिव विधान सभा क्षेत्र से बाहरी प्रत्यासी को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा .अमीन खान रविवार को सीमावर्ती रामसर में आयोजित मेघवाल समाज के शिलान्यास कार्यक्रम में बोल रहे थे .अमीन ने कहा की वो अगला विधान सभा चुनाव नहीं लड़ेंगे यह सीट युवा वर्ग के लिए खली कर रहा हूँ मगर पार्टी शिव के स्थानीय व्यक्ति को ही उम्मेदवार बनाये ,बाहर प्रत्यासी को किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा .अमीन खान का बाहरी प्रत्यासी के तौर पर इशारा चौहटन के पूर्व दिवंगत नेता अब्दुल हादी परिवार की और था .गत दीनो से अब्दुल हादी की पुत्रवधू शम्मा खान बाड़मेर ही नहीं राज्य की राजनीति ने तेज़ी से आगे बड़ी हें .अमीन खान के रिश्ते कभी मुकुल वासनिक और अहमद पटेल से नजदीकी हुआ करते थे जिसमे शमा खान ने सेंध लगा दी .राजनीति सूत्रों ने बताया की पार्टी की और से अमीन खान को शिव विधान सभा सीट अग्लेविद्फ्हन सभा चुनावो में खाली करने का संकेत दिया हें अमीन खान को विधान परिषद् का हिस्सा बनाने की बात कोंग्रेस की और से राखी जिसका अमीन ने विरोध किया .अमीन खान और अब्दुल हादी के खात्ते रिश्तो के चलते अमीन खान की दावेदारी के लिए चुनौती बनी शमा खान का अमीन ने सार्वजनिक विरोध कर बिगुल बजा दिया .अमीन को ज्ञात हें की राज्य के मुखिया अशोक गहलोत भी शिव से शम्मा खान की दावेदारी चाहते हें अमीन ने सीधे पार्टी के खिलाफ बाहरी प्रत्यासी को लेकर बगावत के स्वर बुलंद कर दिए .अमीन ने बताया की अगला चुनाव मै नहीं लडूंगा मई अपनी दावेदारी युवा साथियों के लिए वापस ले हरा हू मगर शिव में बाहरी प्रत्यासी को उम्मेदवार बनाया तो बर्दास्त नहीं किया जाएगा ,बहरहाल अमीन खान ने विधान सभा चुनावों से डेढ़ साल पहले ही पार्ट्री को चेता दिया की शिव में उनकी मर्जी के बिना बाहरी प्रत्यासी को उतारा को अंजाम ठीक नहीं होगा .अमीन खान राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के खिलाफ बयां देकर चर्चा में आये थे बाद में अशोक गहलोत ने अमीन से मंत्री पद से इस्तीफा ले लिया था .जब तक प्रतिभा पाटिल राष्ट्रपति रही अमीन खान की जुबान बंद रही रविवार को प्रणव मुखर्जी नए महामहिम बनते ही अमीन खान पुराने ट्रेक पर आ गए अमीन के इस बयान के बाद बाड़मेर की राजनीती में भूचाल आ गया हे अमीन के इस बयां को गहलोत की सीधी खिलाफत माना जा रहा हें ,.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें