गुरुवार, 7 मार्च 2013

खरी खरी अमीन खान का बिखराव शुरू

अमीन खान के यहाँ अनुसूचित जाती का सम्मलेन अमीन खान का बिखराव शुरू
अगला प्रधान अनुसूचित जाती का होगा वादा किया अमीन ने 
खरी खरी सुनाई  लोगो ने अमीन को दो कार्यक्रम रद्द कर बेरंग लौटे मंत्री अमीनखान  कानासर गोलाई से 



बाड़मेर बाड़मेर की राजनीती में धुरंधर माने जाने वाले शिव विधायक और अल्पसंख्यक मामलात मंत्री अमीन खान को राजनीति धरातल खिशक्ति नज़र आने पर अभी से अपना पूरा जोर शिव क्षेत्र में लगना आरम्भ कर दिया मगर अमीन खान को लोग खरी खरी सूना रहे हें पर अमीन की कोई सुन नहीं रहा .गत सप्ताह अमीन खान के दो बड़े कार्यक्रमों में घटित राजनीति समीकरणों की स्थानीय मिडिया को भनक तक नहीं लगी .अमीन खान को अपनी टिकट बचने के लिए अभी से मशकत करनी पद रही हें ,अमीन खान ने शनिवार को रानासर में अनुसूचित जाति का महासम्मेलन रखा जिसने सात से आठ हज़ार लोगो ने शिराकर की ,इस सम्मलेन में शिव के पूर्व प्रधान उदा राम मेघवाल और अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल ने शिरकत की ,बाते राजनीति की हुई ,अमीन को खरी खरी सुनाई ,इस वर्ग ने अमीन को साफ़ शब्दों में कहा की हम आपके साथ क्यों रहे ,इस वर्ग की नाराजगी देखा कर अमीन खान ने वादा किया की शिव का अगला प्रधान अनुसूचित जाती का होगा ,अमीन साब यह वादा करते समय भूल गए की प्रधान पद किस श्रेणी का होगा यह पंचायत राज की लोटरी के बाद तय होगा ,चौहटन प्रधान शम्मा खान की सशक्त दावेदारी ने अमीन खान की दिन का चैन और रातो की नींद उड़ा दी हें ,अमीन खान अपने यहाँ आयोजित होने वाले सम्मेलनों को मिडिया से छुपाकर कर गलतफहमी में जी रहे हें की इन सम्मेलनों की कानो कान किसी को खबर नहीं ,मगर बात यहाँ तक आ ही जाती हें ,अमीन खान द्वारा प्रधान पद के लिए अनुसूचित जाती वर्ग से वादा करने से शिव क्षेत्र के अन्य वर्ग के नेताओं तथा मतदाताओ ने आँखे दिखानी शुरू कर दी हें ,सूत्रों के अनुसार अमीन खान किसी भी सूरत में शम्मा खान को शिव से टिकट लेने नहीं देना चाहते यदि शम्मा खान को टिकट मिल जाए तो उसकी खिलाफत कैसे करनी यही उदेश्य रहता हें इन सम्मेलनों का .इन सम्मेलनों में अमीन खान को लोग मन की बात कह अपनी भड़ास निकाल रहे हें ,शिव में अमीन खान से प्रधान पद अनुसूचित वर्ग को देने का वादा कर अपने पैरो पर कुल्हाड़ी मार दी हें ,अमीन के इस कदम से उनके सबसे बड़े मतदाता वर्ग जाट और राजपूतो में खासा विरोध हो रहा हें ,इसी तरह अमीन खान ने कानासर गोलाए गाँव में तीन कार्यक्रमों में शिराकर करने जाना था ,पहले कार्यक्रम में अमीन संसद हरीश चौधरी और राजस्व नंत्री हेमा राम चौधरी ,पोकरण विधायक साले मोहम्मद और जैसलमेर जिला प्रमुख अब्दुलाह फ़क़ीर के साथ पहुचे .यहाँ लोगो ने अमीन खान को स्पष्ट शब्दों में कहा की आपके साथ के लोगो का जबरदस्त आंतक हें हम उनके आंतक से परेशान हें इनसे छुटकारा दिलाओ ,अमीन खान को लोगो ने हेमाराम चौधरी को साथ लाने का विरोध दर्ज कराया तथा कहा की हमारा नेता कर्नल सोनाराम चौधरी हें आप उन्हें लाओ .लोगो को अमीन जब कहा की चौहटन प्रधान शम्मा खान यहाँ की दावेदारी कर रही हें आप लोग उसका विरोध करो ,अमीन ने जब पोकरण विधायक साले मोहम्मद और जिला प्रमुख अब्दुलाह फ़क़ीर को अपने साथ बताया को लीगो ने साफ़ कहा की जन हमें आपके लोग परेशान कर रहे हें अब यह दोनों आपके साथ हे तो आपके लोगो के साथ साथ इनके लोग भी हमें परेशान करेंगे ,अमीन खान को लोगो को समझाने के लिए एडी से छोटी का पूरा जोर लगान पडा मगर लोग साफ़ शब्दों में कहा की सोनाराम को लाओ .लोगो के भरी विरोध के चलते अमीन के स्कूल में आयोजित होने वाले दो कार्यक्रमों को निरस्त करना पडा ,अमीन खान के दांव उलटे पद रहे हें ,यह संकेत हें अमीन खान की शिव से राजनीतिक जाज़म खिशाकाने के .अमीन खान को जगह जगह लोगो का विरोध झेलना पद रहा हें .अपनी स्थिति शिव क्षेत्र में सुधारने में जुटे अमीन को झटके पे झटका दे रही हें जनता .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें