बुधवार, 12 अगस्त 2015

गुजरात में अंबेडकर पर किताब स्कूलों से वापस

गुजरात में अंबेडकर पर किताब स्कूलों से वापस

 साभार अंकुर जैन
अहमदाबाद से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
गुजरात सरकार ने राज्य के प्राथमिक स्कूलों में डॉक्टर अंबेडकर पर बांटी गईं किताबें वापस ले ली हैं.

कहा जा रहा है कि इस किताब को 'हिंदू-विरोधी' सामग्री की वजह से वापस लिया गया है.

ये किताबें कक्षा छठी से आठवीं के छात्रों में डॉक्टर अंबेडकर की 125वीं जयंति के उपलक्ष्य में बांटी गई थीं.

किताबों को वापस लेने की वजह ये बताई जा रही है कि प्रकाशक ने ग़लती से उन 22 प्रतिज्ञाओं को भी छाप दिया था जो वर्ष 1956 में डॉक्टर अंबेडकर ने तब दिलाईं थीं जब उन्होंने अपने हज़ारों अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपनाया था.

'राष्ट्रीय महापुरुष भारत रत्न डॉक्टर बीआर अंबेडकर' नामक यह किताब दलित विद्वान पीए परमार ने गुजराती भाषा में लिखी है.
गंभीर आरोप

बीते साल गुजरात सरकार को तब आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक से जुड़े दीनानाथ बत्रा की लिखी किताबों को 'अतिरिक्त अध्ययन सामग्री' के तौर पर स्कूलों में बांटा गया था.

तब ये आरोप लगा था कि इन किताबों में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है और हिंदू विचारधारा को बढ़ावा दिया गया है.

दलितों के अधिकारों के लिए काम करने वाले मार्टिन मैक्वान का कहना है, ''गुजरात में पाठ्यपुस्तकें भारत के ख़िलाफ़ जंग छेड़ने वाले मुग़ल शासकों, भारत में हुए चमत्कारों और हिंदू देवी-देवताओं की कहानियों से भरी पड़ी हैं. एक समय ऐसा भी था जब इन्हीं किताबों में साम्प्रदायिक सद्भाव की बातें होती थीं लेकिन अब ऐसा नहीं है. अधिकतर छात्रों को ज्योतिबा और सावित्री फुले के बारे में पता नहीं है.''

वे कहते हैं, ''ये किसी एक सरकार की बात नहीं है. हर नई सरकार अपनी राजनीतिक विचारधारा के हिसाब से पाठ्यपुस्तकें तैयार करवाती है. गुजरात सरकार ने अंबेडकर पर किताब बंटवाकर बड़ा क़दम उठाया था लेकिन अब इस पर पता नहीं क्यूं किसी एक विचारधारा का समर्थक या विरोधी होने का लेबल लगाया जा रहा है. अंबेडकर की प्रतिज्ञाएं दया, करुणा, प्रेम के साथ ही हिंदू देवी-देवताओं की मान्यता के विपरीत हैं.''
'हिंदू विरोधी नहीं'

'राष्ट्रीय महापुरुष भारत रत्न डॉक्टर बीआर अंबेडकर' नामक यह किताब गुजरात में छात्रों के बीच इसलिए बांटी गई थी ताकि वे अंबेडकर पर एक क्विज़ की तैयारी कर सकें.

अहमदाबाद के सूर्य प्रकाशन ने लगभग 4 लाख प्रतियां छापी थीं जिनमें से अधिकतर स्कूलों में बांटी जा चुकी हैं.

राज्य के सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग में अनुसूचित जाति कल्याण निदेशक केडी कपाडिया कहते हैं, ''प्रकाशक ने किताब की सामग्री में हमारी जानकारी के बिना बदलाव कर दिया. इसलिए हमें किताबें वापस लेनी पड़ीं. प्रकाशक ने अंबेडकर के बारे में वो ब्योरा भी छाप दिया जिसे मंज़ूरी नहीं दी गई थी. लेकिन इसमें हिंदू-विरोधी जैसा कुछ नहीं है.''

बीएसफ का फैसला, 15 अगस्त पर पाकिस्तान से मिठाई न लेंगे, न देंगे

बीएसफ का फैसला, 15 अगस्त पर पाकिस्तान से मिठाई न लेंगे, न देंगे


सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पाक रेंजरों के बीच 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर मिठाइयों व उपहारों का आदान-प्रदान नहीं होगा। पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिशों और संघर्षविराम उल्लंघन के मद्देनजर यह रस्म न निभाने का फैसला किया गया है।
Image Loading



बीएसएफ मुख्यालय ने इस फैसले के बारे में देश के पश्चिमी सेक्टर में अपने सुरक्षा बल को सूचित कर दिया है। यहां उसके जवान गुजरात, राजस्थान, पंजाब व जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा की रक्षा के लिए तैनात हैं। दोनों देशों के बीच संबंधों में खटास हाल में तब देखने को मिली थी जब पिछले माह ईद के अवसर पर भारत की ओर से इस तरह के सदभाव को पाकिस्तान ने ठुकरा दिया था।




पाक लगातार संघर्षविराम उल्लंघन कर रहा है। जुलाई माह में ही उसने भारत-पाक सीमा के पास 19 बार यह उल्लंघन किया। इसके अलावा पंजाब के गुरदासपुर और जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर में दो आंतकी हमले हुए। ऊधमपुर में एक आतंकी को जिंदा भी पकड़ा गया।

बाड़मेर बड़े भाई से तंग आकर छोटे भाई ने टांके में कूद की आत्महत्या

बाड़मेर बड़े भाई से तंग आकर छोटे भाई ने टांके में कूद की आत्महत्या 
 
बाड़मेर बड़े भाई से तंग आकर छोटे भाई ने टांके में कूद की आत्महत्या 
बड़े भाई ने छोटे भाई को दी थी जान से मारने की धमकी
धमकी के बाद पुलिस ने बड़े भाई को किया गिरफ्तार 
शांति भंग के आरोप में किया था गिरफ्तार 
भाई की गिरफ्तारी के बाद ही छोटे भाई ने कर दी आत्महत्या 
गिरफ्तारी के बाद भी छोटा भाई था भयभीत  
पुलिस ने शव को लिया कब्जे में 
बिजराड़ थाना क्षेत्र का मामला

जैसलमेर की सरकारी खबरें। . कचहरी परिसर से 2

जैसलमेर की सरकारी खबरें। . कचहरी परिसर से 2 

कनोई में रात्रि चैपाल गुरुवार को

जैसलमेर, 12 अगस्त। जिले की कनोई ग्राम पंचायत में गुरुवार 13 अगस्त को रात्रि चैपाल का आयोजन किया जाएगा। रात्रि चैपाल में जिला कलक्टर ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनेंगे। सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को चैपाल में मौजूद रहने के लिए कहा गया है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में यह रात्रि चैपाल 14 अगस्त को होनी प्रस्तावित थी लेकिन अपरिहार्य कारणों से कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है।

--

बैठक 13 अगस्त को

जैसलमेर, 12 अगस्त। बाल कल्याण समिति जैसलमेर के द्वारा बाल संरक्षण सम्बन्धित अधिनियम की पालना के विवेचन के लिए पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज प्रकरणों सम्बन्धित जानकारी, जिले में हो रहे बालश्रम उन्मूलन के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक गुरुवार 13 अगस्त को दोपहर दो बजे समिति कार्यालय, अधीक्षक राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किषोर गृह, डेडानसर रोड़ जैसलमेर के सभागार में आयोजित की जाएगी।

सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के सहायक निदेषक हिम्मत सिंह कविया ने बताया कि समिति अध्यक्ष अषोक मोदी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में विभाग प्रमुखों को अपनी उपस्थिति सुनिष्चित करने के लिए कहा गया है। साथ ही सम्पूर्ण जिले में पोषित एवं पंजीकृत स्वयंसेवी संस्थाओं के अधिकृत प्रतिनिधि भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे।

---

अवकाश नहीं देने पर नियोजक को लगेगा जुर्माना

जैसलमेर, 12 अगस्त। मतदान के दिन किसी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या अन्य किसी स्थापन में नियोजित व्यक्ति को सवैतनिक अवकाष नहीं देने पर नियोजक से जुर्माना वसूल कर दंडित किया जाएगा।

जिला श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने बताया कि जिले में पोकरण नगरपालिका के लिए 17 अगस्त को मतदान होना है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135 (ख) के अनुसार मतदान के दिवस किसी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या अन्य किसी स्थापन में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को मतदान करने का अधिकार है तथा मतदान के दिवस उसे सवैतनिक अवकाष मंजूर किया जाएगा। अवकाष मंजूर किए जाने के कारण किसी ऐसे व्यक्ति की मजदूरी से कोई कटौती नहीं की जाएगी, न ही उसमें कोई कमी की जाएगी। यदि कोई व्यक्ति इस आधार पर नियोजित किया जाता है कि उसे किसी ऐसे दिन के लिए मजदूरी नहीं दी जाएगी तो भी इस शर्त के होते हुए भी उसे वह मजदूरी दी जाएगी, जो उस दिन उसे अवकाष मंजूर नहीं किए जाने की दषा में दी गई होती। यदि कोई नियोजक इन धाराओं का उल्लंघन करेगा तो उसे नियोजक से जुर्माना वसूल कर दंड दिया जा सकेगा।

---

स्वाधीनता दिवस की तैयारियां जोरों पर

जैसलमेर, 12 अगस्त। जिले में स्वाधीनता दिवस समारोह 2015 की तैयारियां जोरों पर चल रही है। जैसलमेर के स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

संगीत निर्देषक मोहन खां ने बताया कि विभिन्न विद्यालयों द्वारा देषभक्ति गीतों पर नृत्य का अभ्यास राजकीय प्राथमिक विद्यालय गांधी काॅलोनी में कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में जिले की 10 स्कूलें भाग ले रही हैं, जिनमें लिटिल हर्टस, कमला नेहरू स्कूल, चाणक्य विद्यापीठ, मालण बाई, सेंट पाॅल मिषन, गांधी बाल निकेतन, डाॅ राधाकृष्ण स्कूल आदि संस्थाएं शामिल हैं।

--

बैठक शुक्रवार को

जैसलमेर, 12 अगस्त। जैसलमेर दुर्ग के संरक्षण एवं शहर के विकास से संबंधित विभिन्न मसलों पर विचार-विमर्ष के लिए शुक्रवार 14 अगस्त को सवेरे 11 बजे कलक्ट्रेट सभागार में कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को संपूर्ण सूचनाओं सहित आने के लिए कहा गया है।

---

बाड़मेर की खबर चौपाल। आज की सरकारी खबरे कलेक्ट्रेट से

बाड़मेर की खबर चौपाल।  आज की सरकारी खबरे कलेक्ट्रेट से 
जिला स्तरीय जन सुनवाई गुरुवार  को 

बाडमेर, 12 अगस्त। आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के समाधान हेतु जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन 13 अगस्त को प्रातः 10.00 बजे से कलक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में किया जाएगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे एवं संभव होने पर मौके पर ही प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं एवं समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। उन्होने कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

-0-

कानून व्यवस्था के लिए क्षेत्रवार मजिस्टेªट नियुक्त
बाडमेर, 12 अगस्त। जिला मजिस्टेªट मधुसूदन शर्मा ने एक आदेश जारी कर 15 अगस्त को स्वतन्त्रता दिवस, 29 को रक्षाबन्धन, 4 सितम्बर को थदडी, 5 सितम्बर को जन्माष्टमी, 17 को गणेश चतुर्थी, 18 को संवत्सरी, 23 को रामदेव जयन्ती व तेजा दशमी, 27 सितम्बर को ईदुलजुहा एवं 27 सितम्बर को अनन्त चतुर्दर्शी के धार्मिक पर्वो के आयोजन के मध्यनजर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 22 के तहत क्षेत्रवार मजिस्टेªट नियुक्त किये है।

जिला मजिस्टेªट द्वारा जारी आदेशानुसार उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर को बाडमेर शहर, उपखण्ड मजिस्टेªेट बालोतरा को बालोतरा शहर, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिवाना को तहसील क्षेत्र सिवाना, उपखण्ड मजिस्ट्रेट चैहटन को तहसील क्षेत्र चैहटन, उपखण्ड मजिस्ट्रेट बायतु को तहसील क्षेत्र बायतु, उपखण्ड मजिस्टेªट गुडामालानी को तहसील क्षेत्र गुडामालानी, उपखण्ड मजिस्टेªट धोरीमना को तहसील क्षेत्र धोरीमना के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार तहसील क्षेत्र पचपदरा (ग्रामीण), बाडमेर (ग्रामीण), सिणधरी, सेडवा, समदडी, रामसर, शिव, गडरारोड व गिडाॅ के लिए संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªटों को मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है। उक्त मजिस्टेªट्््स को निर्देश दिये गये है कि वे उक्त पर्वो के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने की पालना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट अपने उपखण्ड की शांति व्यवस्था एवं निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

-0-

वृक्षारोपण कार्यक्रम 14 को

बाडमेर, 12 अगस्त। राजस्थान राज्य विविध सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार वर्षाकाल के दौरान एवं वन महोत्सव आयोजन करने के निर्देशानुसार न्यायालय परिसर व अन्य स्थानों पर 14 अगस्त को सायं 4.00 बजे न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण किया जाएगा।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बाड़मेर ने बताया कि वन विभाग के प्रमुख अधिकारियों से वार्ता कर न्यायालय परिसर को सुन्दर बनाने के लिए एवं पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ आम जन को भी इसके प्रति जागरूक बनाने हेतु न्यायिक अधिकारियों ने संकल्प लिया। न्यायाधीश, मोटर दुर्घटनादावा अधिकरण बाड़मेर मदन गोपाल व्यास, अध्यक्ष ताल्लुका विधि सेवा समिति, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सं. 2 बाड़मेर अमरसिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बाड़मेर संजय कुमार भटनागर, सुश्री शैल कुमारी सोलंकी अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बाड़मेर, न्यायिक मजिस्ट्रेट बाड़मेर शेरसिंह मीणा, अतिरिक्त न्यायिक मजिस्टेªट बाड़मेर सुश्री अनुराधा दाधीच ने सभी आमजन को न्यायालय परिसर में हो रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया है एवं उक्त पावन कार्य में वन विभाग, स्थानीय निकाय एवं एन.जी.ओं. को भी आमंत्रित किया है।


राष्ट्रीय हाथकरघा बुनकर दिवस पर विचार संगोष्ठी आयोजित
बाडमेर, 12 अगस्त। राष्ट्रीय हाथकरघा दिवस पर रूड सेटी प्रशिक्षण केन्द्र, रीको औद्योगिक क्षेत्र बाड़मेर में जिला उद्योग केन्द्र बाड़मेर द्वारा शुक्रवार को विचार संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरूआत माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भवंरदान चारण प्रबंध संचालक बाड़मेर केन्द्रीय सहकारी बैक लि0 बाड़मेर एवं अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र बाड़मेर रहें, एम.सी. रैगर जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड , निदेशक रूड सेटी जे.पी. सिंघल व स्टेट प्रोजेक्ट कोर्डीनेटर आनन्दीलाल, कमठा मजदूर यूनियन अध्यक्ष लक्ष्मण वडैरा विशिष्ठ अतिथि रहे।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक घनश्याम गुप्ता ने उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए भारत सरकार द्वारा घोषित प्रथम राष्ट्रीय हाथकरघा बुनकार दिवस पर प्रकाश डाला तथा बुनकारों के लिये कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी दी। प्रबन्धक निदेशक बीसीसीबी, डीडीएम नाबार्ड, निदेशक रूड सेटी, आर.एस.एल.डी.सी. एवं कमठा कजदूर यूनियन अध्यक्ष लक्ष्मण वडैरा ने भी अपने विचार व्यक्त किये एवं विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।

इस अवसर पर जिले में हाथकरघा उत्पादित वस्त्र पटू, कम्बल, कोट पटी, भरतपटू की प्रदर्शनी लगाई गई। विचार संगोष्ठी में जिले के लगभग 25 बुनकरों ने भाग लिया। सभी ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम के अन्त में पीताम्बर दास गर्ग ने उपस्थ्ति सभी का आभार व्यक्त किया।