बीएसफ का फैसला, 15 अगस्त पर पाकिस्तान से मिठाई न लेंगे, न देंगे
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पाक रेंजरों के बीच 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर मिठाइयों व उपहारों का आदान-प्रदान नहीं होगा। पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिशों और संघर्षविराम उल्लंघन के मद्देनजर यह रस्म न निभाने का फैसला किया गया है।
बीएसएफ मुख्यालय ने इस फैसले के बारे में देश के पश्चिमी सेक्टर में अपने सुरक्षा बल को सूचित कर दिया है। यहां उसके जवान गुजरात, राजस्थान, पंजाब व जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा की रक्षा के लिए तैनात हैं। दोनों देशों के बीच संबंधों में खटास हाल में तब देखने को मिली थी जब पिछले माह ईद के अवसर पर भारत की ओर से इस तरह के सदभाव को पाकिस्तान ने ठुकरा दिया था।
पाक लगातार संघर्षविराम उल्लंघन कर रहा है। जुलाई माह में ही उसने भारत-पाक सीमा के पास 19 बार यह उल्लंघन किया। इसके अलावा पंजाब के गुरदासपुर और जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर में दो आंतकी हमले हुए। ऊधमपुर में एक आतंकी को जिंदा भी पकड़ा गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें