बुधवार, 12 अगस्त 2015

बाड़मेर की खबर चौपाल। आज की सरकारी खबरे कलेक्ट्रेट से

बाड़मेर की खबर चौपाल।  आज की सरकारी खबरे कलेक्ट्रेट से 
जिला स्तरीय जन सुनवाई गुरुवार  को 

बाडमेर, 12 अगस्त। आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के समाधान हेतु जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन 13 अगस्त को प्रातः 10.00 बजे से कलक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में किया जाएगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे एवं संभव होने पर मौके पर ही प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं एवं समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। उन्होने कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

-0-

कानून व्यवस्था के लिए क्षेत्रवार मजिस्टेªट नियुक्त
बाडमेर, 12 अगस्त। जिला मजिस्टेªट मधुसूदन शर्मा ने एक आदेश जारी कर 15 अगस्त को स्वतन्त्रता दिवस, 29 को रक्षाबन्धन, 4 सितम्बर को थदडी, 5 सितम्बर को जन्माष्टमी, 17 को गणेश चतुर्थी, 18 को संवत्सरी, 23 को रामदेव जयन्ती व तेजा दशमी, 27 सितम्बर को ईदुलजुहा एवं 27 सितम्बर को अनन्त चतुर्दर्शी के धार्मिक पर्वो के आयोजन के मध्यनजर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 22 के तहत क्षेत्रवार मजिस्टेªट नियुक्त किये है।

जिला मजिस्टेªट द्वारा जारी आदेशानुसार उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर को बाडमेर शहर, उपखण्ड मजिस्टेªेट बालोतरा को बालोतरा शहर, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिवाना को तहसील क्षेत्र सिवाना, उपखण्ड मजिस्ट्रेट चैहटन को तहसील क्षेत्र चैहटन, उपखण्ड मजिस्ट्रेट बायतु को तहसील क्षेत्र बायतु, उपखण्ड मजिस्टेªट गुडामालानी को तहसील क्षेत्र गुडामालानी, उपखण्ड मजिस्टेªट धोरीमना को तहसील क्षेत्र धोरीमना के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार तहसील क्षेत्र पचपदरा (ग्रामीण), बाडमेर (ग्रामीण), सिणधरी, सेडवा, समदडी, रामसर, शिव, गडरारोड व गिडाॅ के लिए संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªटों को मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है। उक्त मजिस्टेªट्््स को निर्देश दिये गये है कि वे उक्त पर्वो के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने की पालना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट अपने उपखण्ड की शांति व्यवस्था एवं निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

-0-

वृक्षारोपण कार्यक्रम 14 को

बाडमेर, 12 अगस्त। राजस्थान राज्य विविध सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार वर्षाकाल के दौरान एवं वन महोत्सव आयोजन करने के निर्देशानुसार न्यायालय परिसर व अन्य स्थानों पर 14 अगस्त को सायं 4.00 बजे न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण किया जाएगा।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बाड़मेर ने बताया कि वन विभाग के प्रमुख अधिकारियों से वार्ता कर न्यायालय परिसर को सुन्दर बनाने के लिए एवं पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ आम जन को भी इसके प्रति जागरूक बनाने हेतु न्यायिक अधिकारियों ने संकल्प लिया। न्यायाधीश, मोटर दुर्घटनादावा अधिकरण बाड़मेर मदन गोपाल व्यास, अध्यक्ष ताल्लुका विधि सेवा समिति, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सं. 2 बाड़मेर अमरसिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बाड़मेर संजय कुमार भटनागर, सुश्री शैल कुमारी सोलंकी अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बाड़मेर, न्यायिक मजिस्ट्रेट बाड़मेर शेरसिंह मीणा, अतिरिक्त न्यायिक मजिस्टेªट बाड़मेर सुश्री अनुराधा दाधीच ने सभी आमजन को न्यायालय परिसर में हो रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया है एवं उक्त पावन कार्य में वन विभाग, स्थानीय निकाय एवं एन.जी.ओं. को भी आमंत्रित किया है।


राष्ट्रीय हाथकरघा बुनकर दिवस पर विचार संगोष्ठी आयोजित
बाडमेर, 12 अगस्त। राष्ट्रीय हाथकरघा दिवस पर रूड सेटी प्रशिक्षण केन्द्र, रीको औद्योगिक क्षेत्र बाड़मेर में जिला उद्योग केन्द्र बाड़मेर द्वारा शुक्रवार को विचार संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरूआत माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भवंरदान चारण प्रबंध संचालक बाड़मेर केन्द्रीय सहकारी बैक लि0 बाड़मेर एवं अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र बाड़मेर रहें, एम.सी. रैगर जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड , निदेशक रूड सेटी जे.पी. सिंघल व स्टेट प्रोजेक्ट कोर्डीनेटर आनन्दीलाल, कमठा मजदूर यूनियन अध्यक्ष लक्ष्मण वडैरा विशिष्ठ अतिथि रहे।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक घनश्याम गुप्ता ने उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए भारत सरकार द्वारा घोषित प्रथम राष्ट्रीय हाथकरघा बुनकार दिवस पर प्रकाश डाला तथा बुनकारों के लिये कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी दी। प्रबन्धक निदेशक बीसीसीबी, डीडीएम नाबार्ड, निदेशक रूड सेटी, आर.एस.एल.डी.सी. एवं कमठा कजदूर यूनियन अध्यक्ष लक्ष्मण वडैरा ने भी अपने विचार व्यक्त किये एवं विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।

इस अवसर पर जिले में हाथकरघा उत्पादित वस्त्र पटू, कम्बल, कोट पटी, भरतपटू की प्रदर्शनी लगाई गई। विचार संगोष्ठी में जिले के लगभग 25 बुनकरों ने भाग लिया। सभी ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम के अन्त में पीताम्बर दास गर्ग ने उपस्थ्ति सभी का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें