जिला एथेलेटिक्स संघ जैसलमेर का गठन राजावत अध्यक्ष ,तंवर सचिव ,चांडक कोषाध्यक्ष
जैसलमेर जैसलमेर जिले को स्पोर्ट्स हब बनाने की श्रृंखला में जिला ओलम्पिक संघ जैसलमेर द्वारा जैसलमेर के एथेलेटिक्स खिलाडियों को सौगात दी ,राजस्थान एथेलेटिक्स संघ के प्रदेश अध्यक्ष ,ओलम्पियन ,अर्जुन अवार्डी गोपाल सैनी ने जिला एथेलेटिक्स संघ जैसलमेर के पदाधिकारियों का मनोनय कर जिले में एथेलेटिक गतिविधियों को गति देने के निर्देश दिए,चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि एथेलेटिक्स संघ जैसलमेर के अध्यक्ष पद पर पी एस राजावत ,सचिव लक्ष्मण सिंह तंवर ,कोषाध्यक्ष रतीश चांडक का मनोनय किया हैं,नव मनोनीत सचिव लक्ष्मण सिंह तंवर ने बताया कि जैसलमेर के एथलेटिक धावक अब मायूस नहीं होंगे अब वे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे , राजस्थान एथलेटिक संघ के अध्यक्ष ओलंपियन अर्जुन अवॉर्डी गोपाल सैनी ने जैसलमेर में जिला एथलेटिक्स संघ में पी एस राजावत को अध्यक्ष , प्रतीश चांडक को कोषाध्यक्ष पद पर मनोनीत कर जिले की एथलेटिक्स की गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए अधिकृत किया है जैसलमेर जिले में एथलेटिक्स प्रतिभाओं की कमी नहीं है उन्हें केवल अवसर की आवश्यकता थी जो आज प्राप्त हो गया है अब जैसलमेर जिले के खिलाड़ी भी राज्य राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एथलेटिक्स मैं भाग ले सकेंगे जैसलमेर एथलेटिक्स संघ का एकमात्र उद्देश्य सीमांत जिले के खिलाड़ियों का उत्थान करना है जो भी एथलेटिक में भाग लेना चाहते हैं वे खिलाड़ी क्लब या संस्था अपना पंजीयन संघ के अध्यक्ष सचिव व कोषाध्यक्ष से संपर्क करके पंजीयन करवा सकते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें