जैसलमेर हाई अलर्ट पर,विधायको मंत्रियों का जयपुर पलायन,डोटासरा की नई टीम पर माथा पच्ची
*चप्पे चप्पे पे पुलिस बल तैनात,हरियाणा अलवर की गाड़ियों पर विशेष निगाहे*
जैसलमेर स्वर्ण नगरी जैसलमेर की दो होटलों में कांग्रेस की किलेबंदी कमज़ोर पड़ती नजर आ रही।।आज जैसलमेर जिला सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाई अलर्ट पर है।।यहां तक कि बसपा के विधायक राजेन्द्र सिंह गुडा की धर्म पत्नी पति से मिलने सूर्यागढ़ पहुंची मगर कड़ी सुरक्षा के चलते उन्हें मिलने नही दिया। आखिर हारकर उन्हें सूर्यागढ़ से लौटने को बाध्य होना पड़ा।।शुक्रवार से शहर से सूर्यागढ़ के बीच अलवर और हरियाणा के वाहनों की आवाजाही कुछ ज्यादा बढ़ गई।।विधानसभा सत्र का दिन नजदीक आते आते भाजपा की तरफ से भी पोरबंदर में बाड़ेबंदी की खबर के बीच कांग्रेस ने अपनी किलेबंदी मजबूत कर सुरक्षा का दायरा बढ़ा दिया।।शुक्रबार को सूर्यागढ़ में विधायकों के फोन टेप होने की सूचना के बाद विधायक असहज हो गए शुक्रवार को मंत्री प्रमोद जैन,प्रशान्त बैरवा,संयम लोढा जयपुर चले गए।खेल युवा मामलात मंत्री अशोक चांदना भी कल से गायब है।।सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जेसलमेर आने के कार्यक्रम पिछले चार दिनों से बार बार स्थगित हो रहे हैं।।जबकि केंद्रीय नेतृत्व की टीम के वेणुगोपाल और अजय माकन शुक्रवार दोपहर पहुंच विधायको की अहम बैठक की।।इस बैठक को अत्यंत गोपनीय रखा गया।विधायको को कमरे से बाहर निकलने देने की इजाज़त नही है।।इधर सूर्यागढ़ में नेट की समस्या और अधिक हो गई।।बताया जा रहा है सूर्यागढ़ में लगे जैमर की रेंज कुछ और बढ़ा जिसके चलते विधायको के फोन पर कोई कॉल न आ रही न ही जार रही है।सूत्रानुसार सुरक्षा व्यवस्था डी आई जी राहुल प्रकाश, जयपुर पुलिस अधीक्षक राजीव पचार,जैसलमेर पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह के जिम्मे है।।सूर्यागढ़ कैम्प में चपे चपे पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को लगाया है।।अलवर पासिंग वाहन कल से लगतार नजर आ रहे है।अशौक गहलोत चार दिन से जेसलमेर नही आ रहे।।
वेणुगोपाल दिल्ली रवाना ,सम्भवत नेतृत्व परिवर्तन पर रायसुमारी की
राजयसभा सांसद और हाई कमान द्वारा भेजे गए खास दूत वेणुगोपाल आज शाम को दिल्ली के लिए रवाना हो गए ,वेणुगोपाल और अजय माकन शुक्रवार को जैसलमेर आये थे ,तब से लगातार विधायकों से एक एक करके मिल रहे थे ,कुछ ख़ास मुद्दे पर सभी विधायकों की राय अलग अलग से ले रहे थे ,बाद में उन्होंने अविनाश पांडे ,विवेक बंसल से भी वर्तमान हालात को देख कर चर्चा की ,वेणुगोपाल नेतृत्व परिवर्तन पर सम्भवतः विधायकों और मंत्रियो से राय सुमरि करने आये थे ,उन्होंने हरीश चौधरी ,शांति धारीवाल जैसे नेताओ से भी खुलकर बात की ,शनिवार शाम को गोविन्द सिंह डोटासरा उन्हें हवाई अड्डे तक छोड़ने आये थे ,
डोटासरा की नई टीम पर माथा पच्ची
कांग्रेस के नए नवेले दूल्हे गोविन्द सिंह डोटासरा सूर्यगढ़ में बनाने को लेकर माथा पच्ची कर रहे हैं ,इस सम्बन्ध में जिला अध्यक्षों से भी नाम मांगे हैं ,डोटासरा ने अविनाश पांडे और विवेक बंसल से इस संबंध में चर्चा की
तनोट माता के किये दर्शन
राजस्थान के सह प्रभारी विवेक बंसल ,शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ,राजेंद्र सिंह गुडा सहित कुछ विधायक पहुंचे माता तनोट के दरबार में ,राजेंद्र सिंह की धर्मपत्नी भी थी साथ ,युवा नेता विकास व्यास रहे साथ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें