शनिवार, 7 सितंबर 2019

जैसलमेर मदरसे आधुनिक फ़र्नीचरयुक्त करने की साले मोहम्मद की अनूठी पहल

 जैसलमेर मदरसे आधुनिक फ़र्नीचरयुक्त करने की साले मोहम्मद की अनूठी पहल


जैसलमेर राज्य के सेकड़ो मदरसों को शिक्षा की मुख्य धरा के साथ उनका आधुनिकरण करने की अनूठी और सराहनीय पहल अल्पसंख्यक मामलात मंत्री साले मोहम्मद ने शिक्षक दिवस पर राजधानी में की ,जंहा उन्होंने मदरसों के आधुनिकरण और छात्रों के सुविधाओं के लिए फर्नीचर और खेल सामग्री उपलब्ध कराई ,लम्बे समय से राज्य के मदरसे आधुनिकरण की मांग कर रहे थे ,केबिनेट मंत्री ने राज्य के उन पंजीबद्ध सभी मदरसों को इस योजना से जोड़ने की कवायद आरम्भ क्र इसे मूर्तरूप दिया।

राज्य सरकार ने मदरसों में आधुनिकरण की कवायद शुरू कर लाखो अल्पसंख्यक छात्र छात्राओं को शिक्षा के मुख्य धारा के साथ जोड़ने का प्रयास किया है।इस योजना के तहत मदरसों को आधुनिक फर्नीचर,खेल सामग्री उपलब्ध कराने के साथ साथ मदरसों में कॉमन सर्विस सेंटर,आवासीय विद्यालय ,आई टी आई सेंटर की सुबिधाये भी उपलब्ध कराने जा रही है।।अल्पसंख्यक मामलात मंत्री साले मोहम्मद ने जेयपुर में इस योजना की शुरुआत करने के बाद शनिवार को पोकरण के सांकड़ा पांचेक समिति के
मदरसा महमुदिया शेरपुरा उजला में फर्नीचर और खेल सामग्री वितरित कर मदरसों के आधुनिकरण की शुरुआत की।खास बात की इन सभी पंजीबद्ध मदरसों को शिक्षा नीति के तहत शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा गया है जंहा दीनी तालीम के साथ साथ राज्य सरकार द्वारा जारी पाठ्यक्रम भी पढ़ाया जाएगा। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री साले मोहम्मद के इन प्रयासो की जमकर तारीफ हो रही है।साथ ही सरहदी क्षेत्रो के मदरसे आधुनिक सुविधाओं से युक्त होने के साथ शिक्षा की मुख्य धारा से भी जुड़ेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें