सोमवार, 23 मई 2011

आंजणा महासभा के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का समापन, नई कार्यकारिणी का गठन


समाज के विकास का संकल्प लिया



आंजणा महासभा के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का समापन, नई कार्यकारिणी का गठन
बाड़मेर समदड़ी जेठंतरी के पाबोर बेरा में आयोजित अखिल भारतीय आंजणा महासभा का दो दिवसीय अधिवेशन रविवार को समारोहपूर्वक संपन्न हुआ।इस अवसर पर उपस्थित स्वजातीय बंधुओं को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमराराम चौधरी ने कहा कि सकारात्मक सोच व पुरूषार्थ से ही हम अपने समाज व राष्ट्र को नईपहचान दे सकते हैं।हम सभी को एकजुट होकर सार्थक परिणामों के लिए समाज में नई सोच को विकसित करना चाहिए। यह समाज के हर व्यक्ति का नैतिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि समाज हित व मानव मात्र के लिए हर व्यक्ति प्रयास करे।शिक्षा को समाज के लिए सर्वोपरि बताते हुए जालोर-सिरोही के सांसद देवजी भाई पटेल ने कहा कि युवा वर्गको उच्च शिक्षा प्राप्त करवाने के लिए समाज स्तर पूर्वअध्यक्ष हरिभाईने माउंट आबू में हेल्पलाइन प्रारंभ करने व पूर्व जिला प्रमुख वालाराम ने जाति की पहचान कळबी के रूप में करवाने की बात कही।निंबाहेड़ा विधायक उदयलाल आंजणा ने समाज के अधिवेशन प्रतिवर्ष करवाने, प्रशासनिक सेवा व उच्च तकनीकी सेवा के लिए समाज के लोगों को सहयोग करने की बात कही।पूर्वमहामंत्री जोगाराम पटेल ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।कार्यक्रम के दौरान राजाराम आश्रम के महंत दयाराम महाराज ने सम्मेलन आयोजित करने वाले लाभार्थी परिवार का बहुमान किया।नईकार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने समाज के विकास का संकल्प लिया। आयोजन समिति के नेमाराम करड़ ने सभी स्वजातीय बंधुओं का आभार व्यक्त किया।


नवनिर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत
अखिल भारतीय आंजणा समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमराराम चौधरी का रविवार शाम कल्याणपुर पहुंचने पर स्थानीय ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों की ओर से माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।कल्याणपुर सरपंच दौलाराम कुआ ने बताया कि चौधरी के रविवार शाम ६.४५ बजे कल्याणपुर पहुंचने पर ढोल-ढमाकों के साथ माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।उन्होंने कहा कि चौधरी के अध्यक्ष निर्वाचित होने से समाज का विकास होने के साथ ही समाज को कईसमस्याओं से निजात मिलेगी।इस मौके पर आंजणा समाज के बालोतरा ब्लॉक के सदस्य चनणाराम, वेनाराम, कानाराम, चूनाराम, रामाराम बोका, लूणचंद बागरेचा, मंगलाराम सहित कईजनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें