सुसाइड / बीएसएफ जवान ने खुद काे गाेली मारी, 7 माह में दाे जान दे चुके
श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर). श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर क्षेत्र में भारत-पाक सेखसरपाल सीमा पोस्ट पर शनिवार काे बीएसएफ जवान वाघमारे राम दशरथ (42) ने खुद काे राइफल से गाेली मारकर जान दे दी। महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के बिलोली गांव निवासी वाघमारे के आत्महत्या के कारणाें का खुलासा नहीं हुआ है। वे 91 बटालियन सीमा सुरक्षा बल में कांस्टेबल थे।
इससे पहले 91 बीएन बीएसएफ के ही एक जवान के. रामनाथन ने इसी साल जनवरी में नग्गी पोस्ट पर आत्महत्या कर ली थी। प्रत्यक्षदर्शियाें के अनुसार वाघमारे दाेपहर 12 बजे तक पेट्रोलिंग गश्त पर थे। दाेपहर तीन बजे एक तरफ जाकर खुद पर गोली चला ली। दोपहर में ड्यूटी से आए जवान बैरकों में विश्राम कर रहे थे।
दाेपहर करीब तीन बजे पोस्ट के एक तरफ जाकर वाघमारे ने राइफल काे ठाेडी के नीचे लगाकर शनिवार गोली चला ली। गोली से उनके सिर का अाधा हिस्सा उड़ गया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके तीन बच्चे हैं।
श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर). श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर क्षेत्र में भारत-पाक सेखसरपाल सीमा पोस्ट पर शनिवार काे बीएसएफ जवान वाघमारे राम दशरथ (42) ने खुद काे राइफल से गाेली मारकर जान दे दी। महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के बिलोली गांव निवासी वाघमारे के आत्महत्या के कारणाें का खुलासा नहीं हुआ है। वे 91 बटालियन सीमा सुरक्षा बल में कांस्टेबल थे।
इससे पहले 91 बीएन बीएसएफ के ही एक जवान के. रामनाथन ने इसी साल जनवरी में नग्गी पोस्ट पर आत्महत्या कर ली थी। प्रत्यक्षदर्शियाें के अनुसार वाघमारे दाेपहर 12 बजे तक पेट्रोलिंग गश्त पर थे। दाेपहर तीन बजे एक तरफ जाकर खुद पर गोली चला ली। दोपहर में ड्यूटी से आए जवान बैरकों में विश्राम कर रहे थे।
दाेपहर करीब तीन बजे पोस्ट के एक तरफ जाकर वाघमारे ने राइफल काे ठाेडी के नीचे लगाकर शनिवार गोली चला ली। गोली से उनके सिर का अाधा हिस्सा उड़ गया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके तीन बच्चे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें