शनिवार, 28 दिसंबर 2019

बाड़मेर आलम सर स्कुल में हुई नकबजनी का पर्दाफास छह कम्प्यूटर व अन्य सामग्री सहित सहित दो आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता

 बाड़मेर  आलम सर स्कुल में हुई नकबजनी का पर्दाफास 
छह कम्प्यूटर व अन्य सामग्री सहित सहित दो आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता
         
 
            बाड़मेर  शरद चौधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना प्रभारी पुलिस थाना चैहटन मय पुलिस टीम द्वारा राजकीय आदर्ष उच्च माध्यमिक विद्यालय आलमसर में हुई नकबजनी की घटना का पर्दाफास करते हुए दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चुराये गये कम्प्यूटर व अन्य सामग्री जब्त करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई।
घटना का विवरण:- दिनांक 21.08.2019 को परिवादी श्री मदनलाल हाल प्रधानाचार्य राजकीय आदर्ष उच्च माध्यमिक विद्यालय आलमसर ने पुलिस थाना चैहटन पर रिपोर्ट पेष की कि दिनांक 20.08.2019 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा स्कूल के कम्प्यूटर कक्ष के ताले तोड़कर छह कम्प्यूटर एलईडी, की-बोर्ड, माउस, सीपीयू, यूपीएस व छत पंखा चुरा ले गए। वगैरा रिपोर्ट पर अपराध संख्या 225 दिनांक 21.08.2019 धारा 457, 380 भा0द0सं0 पुलिस थाना चैहटन में पंजीबद्व किया जाकर अन्वेषण व तलाष पतारसी माल मुल्जिम शुरू की गई।
विशेश टीम का गठन व प्रकरण में सफलता:- सरकारी स्कुल में हुई बडी वारदात को गम्भीरता से लेते हुए श्री शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा श्री खींवसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व श्री अजीतसिंह वृताधिकारी, वृत चैहटन के निर्देषन में विषेष टीम का गठन कर सम्पति सम्बन्धी अपराधों में बरामदगी व वांछित अपराधियों की धरपकड़ के निर्देष दिये गये। पुलिस थाना चैहटन से श्री रावताराम स.उ.नि. मय पुलिस जाब्ता की विषेष टीम द्वारा गहन अनुसंधान व तकनिकी सूत्र सहायता से संदिग्ध व्यक्तियों पर कडी निगरानी रखते हुए दिनांक 27.12.2019 को विषेष टीम द्वारा अज्ञात मुल्जिमान् को नामजद करते हुए प्रकाष पुत्र प्रागाराम जाति मेघवाल निवासी आलमसर पुलिस थाना चैहटन व दयाराम उर्फ दयाल पुत्र बाबूराम जाति मेघवाल निवासी सुखालिया पुलिस थाना बीजराड़ को गिरफ्तार किया। मुल्जिमान् की ईतला से प्रकरण की शत प्रतिषत माल मषरूका कम्प्यूटर व अन्य सामग्री करीब तीन लाख रूपये की बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई।


विशेष पुलिस टीम को किया सम्मानित:- श्री शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा उक्त प्रकरण का खुलाषा करने मे सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस टीम के सदस्यो मे से सहायक उप निरीक्षक को 1100 रूपये व टीम के अन्य सदस्यों को 500 रूपये नकद ईनाम मय प्रषंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें