विवाहिता की हत्या का मामला दर्ज
बाड़मेरगुड़ामालानी थानांतर्गत एक विवाहिता कोउसकी पुत्री के साथ हत्या कर टांके में डालने का मामला दर्जहुआ है।पुलिस सूत्रों के अनुसार घेवरचंद निवासी बाटाडू ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी पुत्री झीमा देवी (22) का विवाह 2 वर्ष पूर्व धोरानाडा निवासी देवीलाल सोनी के साथ किया था।गुरुवार शाम को करीब 5 बजे उसके पति देवीलाल, ससुर हुकमाराम, सास कसूंबी व दादी सास ने दहेज के लिए उसके साथ मारपीट की जिससे उसकी मौत हो गई।हत्या के बाद झीमा व उसकी 6 माह की पुत्री पार्वती को घर में बने टांके में डाल दिया। पुलिस ने शुक्रवार सुबह टांके से दोनों शवों को निकाल पोस्टमार्टम करवाया।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विवाहिता के साथ मारपीट की पुष्टि हुई। पुलिस ने धारा ३०४ में मामला दर्ज किया है। वहीं मामले की जांच बाड़मेर सीओ नाजिम अली को सौंपी है।
बाड़मेरगुड़ामालानी थानांतर्गत एक विवाहिता कोउसकी पुत्री के साथ हत्या कर टांके में डालने का मामला दर्जहुआ है।पुलिस सूत्रों के अनुसार घेवरचंद निवासी बाटाडू ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी पुत्री झीमा देवी (22) का विवाह 2 वर्ष पूर्व धोरानाडा निवासी देवीलाल सोनी के साथ किया था।गुरुवार शाम को करीब 5 बजे उसके पति देवीलाल, ससुर हुकमाराम, सास कसूंबी व दादी सास ने दहेज के लिए उसके साथ मारपीट की जिससे उसकी मौत हो गई।हत्या के बाद झीमा व उसकी 6 माह की पुत्री पार्वती को घर में बने टांके में डाल दिया। पुलिस ने शुक्रवार सुबह टांके से दोनों शवों को निकाल पोस्टमार्टम करवाया।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विवाहिता के साथ मारपीट की पुष्टि हुई। पुलिस ने धारा ३०४ में मामला दर्ज किया है। वहीं मामले की जांच बाड़मेर सीओ नाजिम अली को सौंपी है।
सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल
बाड़मेर गुड़ामालानी उपखंड मुख्यालय से गुजर रहे फलोदी-रामजी का गोल मेगा स्टेट हाइवे पर तहसील के समीप गुरुवार को एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों के आगे चल रहे वाहन से भिड़ जाने के कारण दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सांचौर रेफर कर दिया गया।जहां उपचार के दौरान एक की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार उपखंड मुख्यालय से गुजर रहे हाइवे पर गुरुवार रात तहसील के पास एक मोटरसाइकिल आगे चल रहे वाहन से टकरा गई।इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार हनुमानाराम पुत्र विरमाराम विश्नोई (15) निवासी फातरला व भजनलाल पुत्र मोहनलाल विश्नोई(18) निवासी कुंडकी सांचौर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए रेफरल चिकित्सालय लाया गया।यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को ही सांचौर रेफर किया गया।जहां उपचार के दौरान गंभीर घायल हनुमानराम की मौत हो गई।
बाड़मेर गुड़ामालानी उपखंड मुख्यालय से गुजर रहे फलोदी-रामजी का गोल मेगा स्टेट हाइवे पर तहसील के समीप गुरुवार को एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों के आगे चल रहे वाहन से भिड़ जाने के कारण दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सांचौर रेफर कर दिया गया।जहां उपचार के दौरान एक की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार उपखंड मुख्यालय से गुजर रहे हाइवे पर गुरुवार रात तहसील के पास एक मोटरसाइकिल आगे चल रहे वाहन से टकरा गई।इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार हनुमानाराम पुत्र विरमाराम विश्नोई (15) निवासी फातरला व भजनलाल पुत्र मोहनलाल विश्नोई(18) निवासी कुंडकी सांचौर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए रेफरल चिकित्सालय लाया गया।यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को ही सांचौर रेफर किया गया।जहां उपचार के दौरान गंभीर घायल हनुमानराम की मौत हो गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें