घर से ज्वेलरी लेकर निकली विवाहिता; सहेली की शादी में गई युवती भी वापस नहीं लौटी

घर से ज्वेलरी लेकर निकली विवाहिता; सहेली की शादी में गई युवती भी वापस नहीं लौटी

जोधपुर में गुमशुदगी के दो मामले दर्ज



जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र के 21 सेक्टर से एक विवाहिता बिना बताए घर से निकल गई। विवाहिता अपने साथ सोने की ज्वेलरी और नगद रुपए भी लेकर चली गई। अब इसको लेकर उसके पति की ओर से गुमशुदगी रिपोर्ट थाने में दी गई है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस विवाहिता की तलाश कर रही है।


पत्नी घर से बिना बताए निकली


थाने में भी रिपोर्ट में 33 वर्षीय युवक ने बताया कि 7 मार्च के शाम 4 बजे 21 सेक्टर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित उनके घर से उसकी पत्नी बिना बताए निकल गई। वह अपने साथ पायल, मंगलसूत्र, अंगूठी और 40 हजार रुपए नगद भी लेकर चली गई। आसपास की जगहों पर तलाश के बावजूद उसका पता नहीं चला। इसके बाद थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी गई।


वही एक दूसरा मामला भगत की कोठी थाना क्षेत्र का है। यहां पर सहेली की शादी में शामिल होने के लिए निकली 20 वर्षीय युवती वापस घर पर नहीं लौटी। इसको लेकर भगत की कोठी शिव मंदिर के पास रहने वाले उसके पिता की ओर से थाने में रिपोर्ट दी गई है।



टिप्पणियाँ