सोमवार, 30 मार्च 2020

बाड़मेर लाॅकडाउन के दौरान 143 वाहनो के विरूद्व कार्यवाही 9600 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया

बाड़मेर लाॅकडाउन के दौरान 143 वाहनो के विरूद्व कार्यवाही  
 9600 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया

53 वाहनो को जब्त किया गया 

             श्री आनंद शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर पुलिस थाना धोरीमना द्वारा 20, कोतवाली द्वारा 10, ग्रामीण बाडमेर द्वारा 6, यातायात बालोतरा द्वारा 5, सदर व गिराब द्वारा 4-4, पचपदरा द्वारा 2 तथा नागाणा व गुड़ामालानी द्वारा 1-1 वाहन सीज किये गये है। इस प्रकार जिले में कुल 53 वाहनो को सीज किया गया तथा कुल 143 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 9600 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई।



लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 11 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

            लाॅकडाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी का उल्लघंन करते पाये जाने पर धारा 151 सीआरपीसी के तहत निम्न व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया:-

पुलिस थाना बालोतरा:- 1. मांगीलाल पुत्र देवाराम जाति सालवी निवासी सोरनगर जिला चितौड़गढ 2. राजू पुत्र मांगीलाल जाति बावरी निवासी नीलम सिनेमा हाॅल के पीछे बालोतरा 3. लक्ष्मणराम पुत्र देवाराम जाति बावरी निवासी नीलम सिनेमा हाॅल के पीछे बालोतरा 4. तगाराम पुत्र किषनाराम निवासी गोल स्टेषन, पचपदरा 5. पप्पुराम पुत्र हराराम जाति भील निवासी थापण 6. सुरेष पुत्र किषनाराम जाति भील निवासी जैरला चैराया बालोतरा। 

पुलिस थाना नागाणा:- 1. नारायणराम पुत्र रामाराम जाति जाट निवासी हूडो की ढाणी बायतू 2. मोहनलाल पुत्र मगाराम जाति जाट निवासी हूडो की ढाणी बायतू।

पुलिस थाना पचपदरा:- 1. पारस पुत्र मदनलाल जाति ग्वारीया निवासी पचपदरा व 2. मोहम्मद सफीयान पुत्र युसूफ खां जाति मुसलमान निवासी मलसीहर जिला झुन्झूनू।

पुलिस थाना कोतवाली:- मांगीलाल पुत्र ठाकराराम जाति जाट निवासी आलाणियों की ढाणी, बांदरा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें