जोधपुर डिस्कॉम का जूनियर इंजीनियर रिश्वत लेते गिरफ्तार:लोड बढ़ाने की एवज में मांगी थी 7 हजार की रिश्वत; जालोर एसीबी की कार्रवाई
जोधपुर डिस्कॉम का जूनियर इंजीनियर रिश्वत लेते गिरफ्तार:लोड बढ़ाने की एवज में मांगी थी 7 हजार की रिश्वत; जालोर एसीबी की कार्रवाई
जालोर के जसवंतपुरा उपखंड स्थित जोधपुर डिस्कॉम के ऑफिस में कार्यरत जूनियर इंजीनियर को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। जूनियर इंजीनियर ने बिजली कनेक्शन का लोड बढ़ाने की एवज में यह रकम मांगी थी। शिकायत के सत्यापन के बाद जालोर एसीबी ने आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि जालोर एसीबी टीम को परिवादी ने 25 मार्च को शिकायत की थी। बताया था कि जसवंतपुरा में रामसीन रोड स्थित कॉम्पलेक्स में लगे विद्युत कनेक्शन को सिंगल केवी सिंगल से 15 केवी. फेज में भार वृद्धि (लोड बढाने) के लिए 7 हजार रुपए की मांग कर रहा है।
इसकी शिकायत पर सत्यापन करने के बाद एसीबी जोधपुर, रेंज उप महानिरीक्षक हरेन्द्र कुमार महावर के सुपरवीजन में ए.सी.बी. टीम जालोर के एएसपी मांगीलाल राठौड के नेतृत्व में शुक्रवार को करीब 5 बजे टीम के ट्रेप की कार्रवाई की।
उन्होंने बताया कि आरोपी अंकित तिवारी पुत्र श्यामलाल तिवारी, निवासी पारसनाथ फैक्ट्री के पीछे आबूरोड, जिला सिरोही हाल कनिष्ठ अभियंता जोधपुर डिस्कॉम, जसवंतपुरा जिला जालोर द्वारा परिवादी से उसके जसवंतपुरा मे रामसीन रोड पर स्थित कॉम्पलेक्स मे लगे विद्युत कनेक्शन को 1 के.वी. सिंगल फेस से 15 के.वी. थी फेस में भार वृद्धि (लोड बढाने) के लिए 7000 रुपए रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें