महिला दिवस पर थेलिसिमिया पीड़ितों की सहायतार्थ रक्तदान शिविर आयोजित
जैसलमेर रक्तदान महादान", एक ऐसा कार्य जो जीवन बचाने और हमारे समाज में स्थायी बदलाव लाने की शक्ति रखता है।रक्तदान से किसी को डरने की आवश्यकता नही है। किसी भी तरह की कोई कमजोरी नही आती। रक्तदान करते रहने से हमारे शरीर का संतुलन बना रहता है, हमारे शरीर से कई बीमारियों का खतरा दूर रहता है। यह बात गजरूप सागर मठ के महंत श्री बाल भारती ने अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर रेफ ग्लोबल द्वारा एस बी के महाविद्यालय ,रक्तकोष फाउंडेशन और ग्रुप फॉर पीपल जैसलमेर द्वारा थेलिसिमिया पीड़ितों की सहायतार्थ जवाहर अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में कही ,
उन्होंने कहा कि रेफ ग्लोबल ,ग्रुप फॉर पीपल ,रक्तकोष फाउंडेशन दस दिनों के भीतर दूसरा शिविर आयोजित कर रक्त सेवा का एक उदाहरण पेश किया हे ,आमजन को ऐसी सेवा भावी संस्थाओं का सहयोग कर आगे आना चाहिए ,शनिवार को आयोजित शिविर महिलाओं मेघा भाटिया ,कार्तिका भाटिया ,नूपुर सांखला ,नीता चंडक ने रक्तदान किया वही आसरी मठ के संत विष्णुनाथ ने रक्तदान किया ,ऍन सी सी कैडेट्स और ग्रामीणों ने रक्तदान कर सेवा के जज्बे का परिचय दिया ,
युवाओं में बाबू सिंह ,सिंह ,पियूष भाटिया ,दामोदर ,नरेंद्र सिंह ,हेम सिंह ,सवाई माली ,इंदरजीत ,सुरेंद्र सिंह महावीर सिंह आदि ने भी रक्तदान कर सेवा का परिचय दिया ,इस अवसर पर ग्रुप फॉर पीपल जैसलमेर संस्थापक चन्दन सिंह भाटी ,रेफ ग्लोबल एरिया मैनेजर करिश्मा भाटी तंवर ,ब्लड बैंक प्रभारी कैलाश छंगाणी ,महेंद्र सिंह पंवार ,राजेंद्र सिंह चौहान ,महेंद्र कुमार सोनी ,लक्ष्मीनारायण सहित कई गणमान्य उपस्थित थे ,
ब्लड बैंक प्रभारी कैलाश छंगाणी ने कहा की संस्थाओं का रक्तदान का जूनून काबिल ऐ तारीफ हैं , संस्थाओं की वजह से ब्लड बैंक में रक्तकोष की कमी नहीं हे ,,आपके प्रयासों से मरीजों को नया जीवन मिलता हैं ,ग्लोबल की एरिया मैनेजर करिश्मा भाटी तंवर ने कहा की हम रक्तदान का मिशन लेकर चल रहे हैं ,निकट भविष्य में बड़े शिविर आयोजित किये जायेंगे ,उन्होंने आमजन से इस पुनीत कार्य में भागीदारी निभाने का आग्रह किया ,शिविर में तीस से अधिक यूनिट रक्तदान किया गया ,

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें