बुधवार, 2 अक्तूबर 2019

जैसलमेर/ रक्तदान से आत्मिक संतोष:- जिला कलक्टर

जैसलमेर/ रक्तदान से आत्मिक संतोष:- जिला कलक्टर 


जैसलमेर/ 
महाविद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में स्वैच्छिक रक्तदान षिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान षिविर में एनसीसी, स्काऊट रोवर, जिले के रामदेव बीएड काॅलेज,राजकीय कन्या महाविद्यालय, पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय, राजकीय आईटीआई, जगतम्बा आईटीआई के छात्र - छात्राअेां ने महाविद्यालय में स्वैच्छिक रक्तदान किया।

      इस षिविर में जैसलमेर जिला कलेक्टर नमित मेहता,जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ किरण कंग,उपखण्ड अधिकारी अजय , डाॅ बी.के.बारूपाल, डाॅ बी एल बुनकर, डाॅ एम.डी सोनी, उमेष आचार्य गाॅधी जयंती समरोह के जिला संयोजक उम्मदे सिंह तंवर, सहसंयोजक रूपचंद सोनी ने स्वैच्छिक रक्तदाताओं की हौंसला अफजाई की और रक्तदाताआंे को इस पुनीत कार्य की बधाई दी।
              
 जैसलमेर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा पीढी को ऐसे नेक कार्य में बढ-चढ भाग लेना चाहिए है। उन्होने स्वैच्छिक रक्तदाताओं का मनोबल बढाते हुए कहा कि रक्त दान महादान है। इससे रक्तदाता को आत्मिक संतोष होता है। 

जिला पुलिस अधीक्षक डाॅं किरण कंग ने एनसीसी केडेट्स को के जज्बे की सराहना की और कहा कि एनसीसी के युवाओं की ऐसे सामाजिक कार्यो में भागीदारी से समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी दर्षाता है। एनसीसी के यह युवा आगे चलकर देष के भावी नागरिक होगें। इन्हीं युवाओं से देष का निर्माण होता है। 
महाविद्यालय के प्राचार्य के.आर.गर्ग ने सभी अतिथिओं एवं रक्तदान षिविर में भाग लेने वाले सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।
षिविर के संयोजक डाॅ अषोक तंवर ने कहा कि इस रक्तदान षिविर में कुल 53 यूनिट रक्तदान किया गया। इससे ब्लड बैक में रक्त की कमी नहीं होगी तथा आवष्यक रोगियों के लिये अत्यंत उपयोगी साबित होगा।
रामदेव बीएड काॅलेज के जयप्रकाष आचार्य तथा देवकिषन चारण ने सभी स्वैच्छिक रक्तदाताओं को बधाई दी तथा बताया की इस षिविर से राजकीय जवाहर चिकित्सालय की ब्लड बैक समृद्ध होगी।

राजकीय पोलोटेक्निक महाविद्यालय के मोहम्मद अनवर, कैलाष खत्री तथा राजकीय कन्या महाविद्यालय के सहायक आचार्य हीरालाल, अजय, जगतम्बा आईटीआई से रामेष्वर बोरवाट,राजकीय आईटीआई से विकास दवे  ने इस कार्य के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज के युवा रक्तदाता जागरूक है और बढ-चढ कर ऐसे सामजिक कार्याे में अपनी भूमिका  अदा कर रहे है।

इस षिविर में रामदेव बीएड महाविद्यालय की और से छात्रा अभिलाषा तंवर, चंचल, भीख सिंह, प्रेम ंिसह,गायडसिंह,ईसरराम,महिपाल, श्रवण राम महाविद्यालय की रिकू दैया, लाजवंती दैया,रक्षा,खुष्बु,पारूल भाटी छात्रो में तेजाराम देवासी, हितेष प्रजापत, दीपाराम, दिपक राजपुरोहित,योगेष व्यास, पवन सिंह, सुनील,निबुसिंह, भंवराराम, महिपाल सिंह, मुकेष भादू, ललित चैहान, रतन कुमार, देेवेन्द्र भाटी, जितेन्द्र कुमार, अषोक सिंह, रणवीरदान,  लोकेन्द्र सिंह,हीरालाल,दुष्यंत, लोकेन्द्र दान, हरिष, छोटू सिंह तथा राजकीय पोलोटेक्निक महाविद्यालय से कुलविन्दर सिंह,सिद्वर्थ गौतम, रावल जगतम्बा आईटीआई से रामेष्वर बोरवाट,राजकीय आईटीआई से विकास दवे ने रक्तदान किया ।

      छात्राओं में अभिलाषा तंवर, चंचल, महाविद्यालय की रिकू दैया, लाजवंती दैया,रक्षा,खुष्बु,पारूल भाटी का रक्तदान के प्रति जोष देखा गया।

ब्लड बैक प्रभारी डाॅ दामोदर खत्री, ओमप्रकाष राजेन्द्र आचार्य व महाविद्यालय के श्री अषोक दलाल,श्रीमती ममता शर्मा,पूराराम,एनडी प्रजापत, विकास केवलिया एवं एनसीसी के केडेट्स, फतेस,चैनाराम, सुनील आदि की  टीम ने इस कार्यक्रम में सहयोग दिया ।



                                                     

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें