शनिवार, 24 अक्टूबर 2015

मुख्यमंत्री ने किए वीरातरा माता के दर्शन



मुख्यमंत्री ने किए वीरातरा माता के दर्शन
बाड़मेर, 24 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने शनिवार दोपहर पश्चात् जिले के वीरातरा मंदिर पहुंच वांकल माता के दर्शन कर पूजा अर्चना की तथा प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की।

मुख्यमंत्री ने सायंकालीन आरती में भाग लेने के बाद निज मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की। उन्होने इस दौरान प्रदेश के लोगों की खुशहाली तथा अमन चैन के लिए कामना की। इस दौरान राजस्व राज्यमंत्री श्री अमराराम चैधरी, सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी, जयपुर शहर के सांसद श्री रामचरण बोहरा तथा विधायक श्री कैलाश चैधरी, श्री लादूराम विश्नोई, श्री हमीरसिंह भायल, श्री तरूणराय कागा उनके साथ थे।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने तारातरा मठ में महंत मोहनपुरी की समाधी पर पूजा अर्चना की तथा परिक्रमा लगाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें