रविवार, 25 अक्टूबर 2015

टाइम बाउण्उ होकर काम करें अधिकारी-मुख्यमंत्री



’आपका जिला-आपकी सरकार’ कार्यक्रम में जिला अधिकारियों की बैठक

टाइम बाउण्उ होकर काम करें अधिकारी-मुख्यमंत्री

बाड़मेर/जयपुर, 25 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि राज्य सरकार की बजट घोषणाओं के साथ जनकल्याण एवं विकास की योजनाएं समय पर पूर्ण हों, इसके लिए जिला कलक्टर व जिला स्तरीय अधिकारी टाइम बाउण्ड होकर कार्य करें। साथ ही जनता व जनप्रतिनिधियों से प्रभावी संवाद बनाए रखें, ताकि उनकी समस्याओं एवं सरकार द्वारा किए जा रहे कार्याें की वस्तुस्थिति की उन्हें जानकारी रहे।

श्रीमती राजे रविवार को बाड़मेर कलक्टेªट के सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने प्रशासनिक एवं फील्ड में कार्य कर रहे अधिकारियों से नियमित रूप से जनसुनवाई, रात्रि चैपाल, रात्रि विश्राम एवं निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता व कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं का त्वरित समाधान तभी संभव है जब अधिकारी स्वयं अपने आप को उसमें इनवाॅल्व कर ले। ऐसा होने पर 70 प्रतिशत से अधिक काम तो अपने आप ही हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी जिले के सर्वांगीण विकास एवं वर्तमान आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए राज्य स्तर से लिए जाने वाले निणर्याें की भी समय-समय पर जानकारी देते रहें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन के लिए यह आवश्यक है कि अधिकारी सरकार के प्रतिनिधि के रूप में सदैव जनता के बीच रहकर उनके सुख-दुख में भागीदार बनें तथा उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण को प्राथमिकता दें। उन्होंने कलक्टर को प्रत्येक बुधवार को न्यायालय में राजस्व प्रकरणों की सुनवाई के निर्देश दिए। इसी दिन उपखण्ड अधिकारी एवं पुलिस उपअधीक्षक भी संयुक्त रूप से अपने उपखण्ड में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं का समाधान करें।

मिलावटखोरों के विरूद्ध हो सख्त कार्रवाई

श्रीमती राजे ने खाद्य पदार्थाें में मिलावट की घटनाओं पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि दूध, घी, तेल आदि खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि मिलावट की मौके पर ही जांच के लिए मोबाइल लैब को उपयोग में लें।

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों निर्देश दिए कि वो इस बात की सुनिश्चितता करें कि प्रत्येक जिला अस्पताल में कम से कम एक महिला चिकित्सक आवश्यक रूप से उपलब्ध रहे। उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस में तैनात होने वाले चिकित्साकर्मी पूर्ण प्रशिक्षित होने चाहिए, ताकि वे दुर्घटना में घायल एवं क्रिटिकल पेशेंट को बचाने में सहायक हो सके।

पानी व बिजली की चोरी रोकें

श्रीमती राजे ने जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे पानी की चोरी करने वालों के साथ सख्ती से निपटे तथा यह सुनिश्चित करें कि सभी लोगों को नियमित रूप से शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता प्रभावित क्षेत्र मंे पेयजल के लिए जहां आरओ प्लांट लगाये गये हैं, वे वास्तविक रूप में जनता के काम आएं इसकी सुनिश्चितता करें। उन्होंने विद्युत वितरण कम्पनियों को बिजली की चोरी रोकने तथा फीडर सुधार के जरिए बिजली की छीजत कम करने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए।

प्राथमिक विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन

मुख्यमंत्री ने सभी स्कूलों में लड़कियों के लिए उनकी संख्या में अनुपात में शौचालय की व्यवस्था करने तथा सभी प्राथमिक विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन जारी करने पर बल दिया। उन्होंने पानी की कमी वाले इस प्रदेश में ड्राई टाॅयलेट के विकल्प पर भी काम करने के निर्देश दिए।

श्रीमती राजे ने भामाशाह योजना के तहत लाभार्थियों के नामांकन, भामाशाह कार्डाें के वितरण की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने इसे जल्द पूरा करने तथा बीपीएल सूचियों के शुद्धिकरण के लिए अभियान के तहत कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने ई-हेल्थ कार्ड बनाने के लिए हेल्थ डेटा सर्वे का काम जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार ने आरोग्य राजस्थान अभियान चलाया है, जिसके तहत दिसम्बर में सभी ग्राम पंचायतों पर स्वास्थ्य शिविर लगाये जायेंगे।

अधिकारियों की वास्तविक एसीआर जनता के हाथ में

जिला अधिकारियों के बाद पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में मुख्यमंत्री ने जिले में शांति एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कागजों में तो सभी अधिकारियों की एसीआर अच्छी रहती है, परन्तु फील्ड में नियुक्ति अधिकारियों की एसीआर तो तब अच्छी मानी जाती है जब जनता कहती है कि यह अधिकारी काम के प्रति समर्पित है।

जिला कलक्टर श्री मधुसूदन शर्मा ने बैठक में जिले के संबंध में विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया। बैठक राजस्व राज्यमंत्री श्री अमराराम चैधरी, सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी, जिले के विधायक, अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रशासनिक सुधार श्री राकेश वर्मा सहित संभाग एवं जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें