बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 17 जुलाई 2019

बाड़मेर को जैसलमेर की तर्ज पर टूरजिम सर्किट में शामिल करें सरकार- जैन

बाड़मेर को जैसलमेर की तर्ज पर टूरजिम सर्किट में शामिल करें सरकार- जैन

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने सदन में वन,राजस्व एवम पर्यटन की मांगों पर हुई चर्चा में भाग लेते जिले में पर्यटन की संभावना,पटवारियों के रिक्त पद,डीएनपी की समस्या, डोली एवम मंदिर माफी की जमीन पर वर्षो से बैठे पुजारियों को सरकारी लाभ,अजरख प्रिंट को बढ़ावा देने तथा बाड़मेर शहर में स्थित वन क्षेत्र में आम रास्ता निकालने सम्बंधी कई मुद्दों को सदन में सरकार के सामने रखा ।
जयपुर 17 जुलाई 2019
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने बुधवार को सदन में वन,राजस्व एवम पर्यटन की मांगो पर हुई चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि वर्तमान में प्राकृतिक संसाधनों के अत्यधिक दोहन से ग्लोबल वार्मिग की स्थिति से धरती के तापमान में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है।आज की स्थिति में हम सभी पक्ष प्रतिपक्ष को एकजुटता के साथ पर्यावरण के प्रति जागरूकता को एक  अभियान के तौर पर लेना चाहिए।हम सभी यह प्रण करे कि प्रत्येक सदन का सदस्य 10 पौधे लगाएगा एवम उतना ही अन्य लोगो को प्रेरित करेगा तो अवश्य वन लगेंगे अगर वनों की संख्या बढ़ेगी तो हमारा पर्यावरण संतुलित रहेगा ।जैन  के कहा कि बाड़मेर जैसलमेर के 88 से अधिक गाँव जिनको डीएनपी क्षेत्र में डाल दिया भारत सरकार ने जिसके कारण इन गाँवो में बिजली,पानी सड़क निर्माण का कार्य भी नहीं हो पा रहा है।जैन ने कहा कि हमें खुशी है कि लंबे समय से प्रदेश में पटवारियों के रिक्त पदों पर सरकार भर्ती कर रही है उन्होंने कहा कि पटवार सर्किल पंचायत वार होना चाहिए तथा पटवार घर में पटवारियों का ठहराव सरकार करावे ताकि आमजन को इसका फायदा मिल सके।जैन ने कहा कि प्रदेश में डोली एवम मन्दिरमाफी की जमीन में वर्षो से पुजारी रह रहे है ऐसे परिवारों को सरकारी सहायता नही मिल रही है सरकार ऐसी भूमि पर सरकारी सुविधाओं का विस्तार करवावे ।उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि पर्यटन की दृष्टि में जैसलमेर बाड़मेर में समान परिस्थितियां है सरकार बाड़मेर के पर्यटन स्थल किराडू के मंदिर,रेडाणा का रण, विरात्रा मंदिर,महाबार के टीले, नाकोड़ा,आसोतरा इत्यादि पुरातत्वस्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करें ताकि देशी,विदेशी पर्यटक बाड़मेर में आ सके।उन्होंने कहा कि बाड़मेर के हस्तशिल्प उत्पादों की विदेशों में खूब मांग है लेकिन सरकारी सरक्षंण के अभाव में अजरख प्रिंट,हैंडीक्राफ्ट के उत्पाद दम तोड़ रहे है जिसको सरंक्षण की जरूरत है।जैन ने कहा कि बाड़मेर शहर के बीच में वन विभाग का क्षेत्र है जिसमें वन विभाग पार्क बना रहा है चूंकि वन क्षेत्र के बीचों बीच दोनों तरफ आने जाने हेतु रास्ता नही होने से आमजन को इसका फायदा नही मिल पायेगा अतः सरकार आमजन की मांग को देखते हुए वन क्षेत्र में आम रास्ते को खुलवाये जिससे कि वन क्षेत्र के उस पार बैठे लोगों को आवागमन का फायदा मिल सके ।

बुधवार, 23 नवंबर 2016

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के खिलाफ हाईकोर्ट में दायर याचिका खारिज



बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के खिलाफ हाईकोर्ट में दायर याचिका खारिज
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के खिलाफ हाईकोर्ट में दायर याचिका खारिज
बाड़मेर

नगरपालिकाबाड़मेर में प्रशासन शहरों के संग अभियान में जारी किए गए 1531 भूखंड पट्टों को लेकर हाईकोर्ट जोधपुर में एडवोकेट सज्जनसिंह की ओर से तत्कालीन पालिका अध्यक्ष बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के खिलाफ दर्ज याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया। गौरतलब है कि पहले भी विधायक मेवाराम जैन के खिलाफ दर्ज प्रकरण संख्या 127, 44, 323 में एफआर लगी है। बाड़मेर नगरपालिका में वर्ष 2000 में शहर की विभिन्न कॉलोनियों में नियम विरुद्ध 1531भूखंडों के पट्टे जारी करने को लेकर तत्कालीन पालिका अध्यक्ष मेवाराम जैन के खिलाफ याचिका दायर करवाई। कोर्ट ने नगरपरिषद बाड़मेर से इस प्रकरण की तथ्यात्मक रिपोर्ट मंगवाने के बाद दोनों पक्षों की सुनवाई करते हुए कहा कि एक ही घटना के लिए तीन मामलों में पहले से ही आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी, रेंज जोधपुर में प्राथमिकी दर्ज है। अभी तक एक ही समान अपराधों को शामिल घटना के लिए आरोपियों के खिलाफ एक और प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्यवाही और निहित अधिकार क्षेत्र के खिलाफ साबित हो सकता है। ऐसे में इस न्यायालय द्वारा प्रयोग नहीं किया जा सकता है। प्रक्रिया के दुरुपयोग को रोकने के लिए याचिका को खारिज किया।