रविवार, 23 दिसंबर 2012

बधाई हो, दस लाख से ज्यादा हुए बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक परिवार के सदस्य

राजस्थान का गौरव बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक




बधाई हो, दस लाख से ज्यादा हुए बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक परिवार के सदस्य

चन्दन सिंह भाटी

बधाई हो, आपके मंच पर आने वालों की संख्या दस लाख से ज्यादा हो गई है. यहां यह बताने की शायद आवश्यकता ही नहीं कि बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक न्यूज के लिए यह सबसे पहला, एकमात्र ऐसा माध्यम है जो अपने पाठकों को केवल पाठक के दायरे तक सीमित नहीं रखता, बल्कि समाचार का माध्यम मानता है और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का पूरा अधिकार देता है।

बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक की टीम को यह घोषणा करने में हमेशा गर्व होता है कि हम किसी भी व्यक्ति या समाज पर अपनी सोच या जांच के नतीजों को थोपते नहीं हैं, बल्कि पाठकों को जागरुक बनाकर उन्हें प्रेरित करते हैं कि वे जांच करें।

मुख्यत: यह भारत के संविधान द्वारा प्रत्येक नागरिक को दी गई अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उपयोग करने की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास है, इसके अलावा हम लोगों को इसके लिए भी जागृत करने का प्रयास करते हैं, कि भारतीय संविधान के अनुसार वह भारत के आम नागरिकों को यह अनुमति कतई नहीं देता कि वे किसी भी मामले की जांच के लिए किसी भी व्यक्ति या संस्था को अपना जांच अधिकारी नियुक्त करे। व्यक्ति को स्वयं समझदार होना होगा और उसे समझना पड़ेगा कि क्या सही है और क्या गलत।

भारत का कानून लोगों को यह अनुमति बिल्कुल नहीं देता कि आप अज्ञानतावश या जानकारी के अभाव में किसी भी प्रकार के अपराध में शामिल हों। कानून यह मानता है कि भारत के प्रत्येक नागरिक को नियमों की जानकारी है और यदि वह उल्लंघन कर रहा है तो वह दण्ड का अधिकारी है। अर्थात यदि किसी व्यक्ति या संस्था के बहकावे में आकर आप किसी आपराधिक कृत्य को आगे बढ़ाने में सहायता करते हैं तो आप भी उस अपराध के शेयर होल्डर हो जाते हैं।

हम हमेशा यह बताने का प्रयास करते हैं कि बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक कोई जांच ऐजेन्सी नहीं है, बल्कि यह तो केवल एक मंच है जहां विभिन्न विशेषज्ञ अपनी बात रखते हैं, राय प्रकट करते हैं, समाचारों का आदान प्रदान करते हैं। खुशियां और दुख बांटते हैं। कई बार ऐसे लोग भी आपको इस मंच पर मिलेंगे जिनसे आप सहमत न हों, परंतु हमारी या आपकी सहमति से उस व्यक्ति की स्वतंत्रता को प्रभावित नहीं किया जा सकता जिसने भारत में जन्म लिया है।

इस अवसर पर बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक उन सभी लोगों को विशेष बधाई प्रेषित करता है जो जाने अनजाने इस मंच के स्थाई सदस्य बनते जा रहे हैं। हम सबसे ज्यादा आभारी हैं उन लोगों के जो केवल इसे पढ़ते नहीं हैं बल्कि लिखते हैं और सूचनाएं सार्वजनिक करने का प्रयास करते हैं, क्योंकि हम जानते हैं कि बोलना दुनिया का सबसे आसान काम है और लिखना उतना ही मुश्किल। जो लोग बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक को सुधारने में जुटे हैं, हम वचन देते हैं कि ऐसे हर अभियान में बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक हमेशा साथ रहेगा।

ज्यादा लम्बा भी लोग नहीं पढ़ते, इसलिए आप सभी को बधाई, बधाई, बधाई।

1 टिप्पणी:

  1. bhai chndan singh ji aapke perishram aapki pratibha se ye sab sambhav hua ...aapme athah prem bhi hai jo sabko ek kadi se jode rakhta hai ....aapko badhai tab denge jab es news channel ke 100 se adhik bhasaow mein anuvaad hoga aur eski sankhya 1 arab paar ho jayegi ......sab sambhav hai shayad 1 jan 2015 ko aap yahi post dalenge ...badhi subhkaamna

    जवाब देंहटाएं