गाय खरीदने गए सत्तर वर्षीय सरपंच ने महिला के साथ बलात्कार किया ,:दो माह बाद गिरफ्तार, अश्लील वीडियो बनाकर किया सोशल साइट्स पर शेयर

 गाय खरीदने गए सत्तर वर्षीय सरपंच ने महिला के साथ बलात्कार किया ,:दो माह बाद गिरफ्तार, अश्लील वीडियो बनाकर किया सोशल साइट्स पर शेयर



बाड़मेर जिले की गुड़ामालानी पुलिस ने महिला के साथ रेप करने के मामले में सरपंच आरोपी गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने के साथ-साथ उसके सहयोगी की तलाश कर रही है। पीड़िता का आरोप है कि सरपंच ने ज्यूस में नशीला पदार्थ पिलाकर रेप की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान उसके सहयोगी ने अश्लील वीडियो भी बनाए दिए। सोशल मीडिया पर शेयर करने पर मामला उजागर हुआ।


पुलिस के अनुसार धोरीमन्ना थाने में पीड़ित महिला ने जनवरी 2025 में मामला दर्ज करवाया था। गाय खरीदने के लिए सरपंच खेराजराम उर्फ खंगाराराम और उसका एक अन्य सहयोगी आए। घर पर अकेला देखकर ज्यूस में नशीला पदार्थ पिलाकर सरपंच ने रेप किया। वहीं उसके सहयोगी ने अश्लील वीडियो बनाए। जब मेरे पास अश्लील वीडियो आया तब मुझे रेप होने की जानकारी मिली। महिला की रिपोर्ट पर धोरीमन्ना थाने में मामला दर्ज किया गया। पूरे मामले की जांच गुड़ामालानी थानाधिकारी देवीचंद ढाका को दी गई। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया गया। साथ ही बयान दर्ज किए गए।


गुड़ामालानी थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया- पूरे मामले की जांच पड़ताल करने के बाद आरोपी सरपंच खेराजराम (70) पुत्र अन्नाराम निवासी खरड़ हाल सरपंच खरड़ पुलिस थाना धोरीमन्ना को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। वहीं पुलिस वीडियो बनाने वाले आरोपी की तलाश कर रही है।



 

टिप्पणियाँ