बाड़मेर सोषल मीडिया पर फायरिंग करते का विडियो वायरल होने पर फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए किया गिरफ्तार
बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 06.04.2020 को एक विडियो सोशल मिडिया पर वायरल हुआ जिसमें एक शख्स अपने हाथ में आम्र्स लिये हुऐ फायर करता हुआ दिखाई दे रहा हैं जो धारा 144 सीआरपीसी का उल्लघंन करना पाया जाने पर जानकारी करने पर उक्त विडियो पुलिस थाना षिव के हल्का क्षैत्र से सम्बन्धित पाये जाने पर थानाधिकारी पुलिस थाना षिव को जानकारी कर दोषी के विरूद्व तुरन्त कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये। जिसपर थानाधिकारी श्री विक्रम सांदू नि.पु. द्वारा उक्त विडियो का अवलोकन कर जानकारी की गई तो उक्त विडियो में दिखाई दिये शख्स की पहचान मगाराम पुत्र श्री राऊराम जाति मेघवाल निवासी धारवी खुर्द पुलिस थाना शिव के रूप में हुई जो अपने हाथ में एक टोपीदार बंदुक लिये हुऐ रात्री के समय फायर करता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसपर थानाधिकारी षिव मय जाब्ता द्वारा मगाराम के रहवासी घर सरहद धारवी खुर्द पहुंचकर मगाराम को दस्तयाब कर उसकी निशांदेही में वायरल विडियो में दिखाई दे रहा हथियार (एक टोपीदार बंदुक) बिना लाईसेंस के बरामद किया जाकर अभियुक्त मगाराम को बाद पूछताछ के गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में पुलिस थाना षिव में मुलजिम के विरूद्व आम्र्स एक्ट में दर्ज कर अग्रीम अऩुसंधान किया जा रहा है। अभियुक्त से पूछताछ जारी हैं।
बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 06.04.2020 को एक विडियो सोशल मिडिया पर वायरल हुआ जिसमें एक शख्स अपने हाथ में आम्र्स लिये हुऐ फायर करता हुआ दिखाई दे रहा हैं जो धारा 144 सीआरपीसी का उल्लघंन करना पाया जाने पर जानकारी करने पर उक्त विडियो पुलिस थाना षिव के हल्का क्षैत्र से सम्बन्धित पाये जाने पर थानाधिकारी पुलिस थाना षिव को जानकारी कर दोषी के विरूद्व तुरन्त कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये। जिसपर थानाधिकारी श्री विक्रम सांदू नि.पु. द्वारा उक्त विडियो का अवलोकन कर जानकारी की गई तो उक्त विडियो में दिखाई दिये शख्स की पहचान मगाराम पुत्र श्री राऊराम जाति मेघवाल निवासी धारवी खुर्द पुलिस थाना शिव के रूप में हुई जो अपने हाथ में एक टोपीदार बंदुक लिये हुऐ रात्री के समय फायर करता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसपर थानाधिकारी षिव मय जाब्ता द्वारा मगाराम के रहवासी घर सरहद धारवी खुर्द पहुंचकर मगाराम को दस्तयाब कर उसकी निशांदेही में वायरल विडियो में दिखाई दे रहा हथियार (एक टोपीदार बंदुक) बिना लाईसेंस के बरामद किया जाकर अभियुक्त मगाराम को बाद पूछताछ के गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में पुलिस थाना षिव में मुलजिम के विरूद्व आम्र्स एक्ट में दर्ज कर अग्रीम अऩुसंधान किया जा रहा है। अभियुक्त से पूछताछ जारी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें