बुधवार, 19 जून 2019

जैसलमेर, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानांे का 7 दिवस में पंजीकरण शुरू

पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव के लिए सूखा दिवस घोषित

      जैसलमेर, 19 जून। जिले में पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों के लिए उप चुनाव 30 जून, रविवार को करवाये जायेगें। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने बताया कि पंचायत समिति सम के सदस्य क्षेत्र संख्या 10, पंचायत समिति सांकडा के सदस्य क्षेत्र संख्या 17 तथा ग्राम पंचायत मोहनगढ के वार्ड संख्या 22, डाबला के वार्ड संख्या 8, मोडरडी के वार्ड संख्या 2 तथा ग्राम पंचायत उंजलां के वार्ड संख्या 7 के पद रिक्त है।

       जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव के संबंध में जिला परिषद एवं पचांयत समिति सदस्यांे के मतदान क्षेत्रों में एवं इनसे लगते हुए 5 किलोमीटर की परिधि क्षेत्र में 28 जून को सांय 5 बजे से 30 जून को सांय 5 बजे तक एवं पंच व सरपंच के निर्वाचन क्षेत्रों एवं इनसे लगते हुए 5 किलोमीटर की परिधि क्षेत्र में 28 जून को सांय 5 बजे से 30 जून को मतगणना समाप्ति/परिणामों की घोषणा तक सूखा दिवस घोषित किया गया है।

       जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसी प्रकार उप चुनाव के मतदान के दिन संवैतनिक अवकाष भी रहेगा।

----000----

अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस में उपलक्ष में जन जागरूकता रैली आज

     जैसलमेर, 19 जून। जिला मुख्यालय पर शहीद पूनम स्टेडियम में आयोजित अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2019 के उपलक्ष में गुरूवार को प्रातः 7ः30 बजे योग दिवस के प्रति चेतना जगाने के लिए जन जागरूकता रैली गडीसर चैराहा से आयोजित हुई। यह रैली गड़ीसर चैराहा, आसनी रोड, गोपा चैक, मुख्य बाजार, गांधी दर्षन होती हुई हनुमान चैराहा पहुंचेगी। इस रैली को जिला कलक्टर नमित मेहता हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे।

       उप निदेषक डाॅ.गजेन्द्र प्रसार शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 21 जून को आयोजित होने वाले अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस के लिए जिले में जोरो-षोरों से तैयारियां चल रहीं है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय समारोह शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में 7ः30 बजेः से 8ः30 बजेःतक सामुहिक योगाभ्यास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय समारोह में पिछले साल की तरह इस बार भी बेटी बचाओं, बचाओं की थीम पर आयोजित होगा। जिसमें मुख्य मंच पर 4 लडकियों द्वारा योगाभ्यास करवाया जायेगा। जिसमें मिस मूमल 2018 वर्षा पंवार, मिस मूमल 2019 ज्योति सुथार के साथ ही शोभा पंवार, रेणुका वैष्णव करेगी तथा नीचे मध्य मंच पर पिंकी एवं प्राची रहेगी। मुख्य समारोह में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डाॅ.अषोक पंवार द्वारा निर्धारित प्रोटोकाॅल के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।

                                      -----000-----

भवन निर्माण निर्माता आगे आकर करवा रहे है सैस कर जमा

      जैसलमेर, 19 जून। भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार (नियोजन तथा सेवा शर्तें विनियमन) अधिनियम, 1996 की धारा-7  के तहत जैसलमेर में उपकर का सर्वे किये जाकर नोटिस जारी किये जा रहे है। श्रम कल्याण अधिकारी एवं उपकर संग्रहण अधिकारी मनोज चैधरी ने बताया कि इसके परिणाम स्वरूप भवन निर्माण निर्माता स्वंय आगे आकर श्रमिकों के कल्याण के लिए निर्माण लागत की एक प्रतिषत राषि सैस कर के रूप में जमा करवा रहें है।

       श्रम कल्याण अधिकारी चैधरी ने बताया कि समाज सेवी प्रवीण सुदा ने पहल कर वर्ष 2009 के उपरांत अपने 4 मकानों की निर्माण लागत की 1 प्रतिषत राषि श्रम कल्याण कार्यालय में जमा करवाई। वहीं इससे पहले पूर्व प्रधान मूलाराम चैधरी ने भी सैस कर जमा करवा कर आमजन एवं भवन निर्माण निर्माताओं से संदेष दिया कि वे निर्माण श्रमिकों के उत्थान के लिए आगे आकर भवन निर्माण की लागत का निर्धारित सैस कर अवष्य ही जमा करावें। ताकि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से श्रमिको के परिवार को योजनाओं के माध्यम से आर्थिक मदद मिल सके।

       श्रम कल्याण अधिकारी चैधरी ने भी बड़े व्यावसायियों एवं भवनमालिकों से अपील की है कि श्रमिकों के कल्याणार्थ उपकर जमा करवाने के इस कार्य में सक्रिय भागीदार बने। अधिनियम‘ की धारा-7 के अन्तर्गत प्रत्येक निर्माण कार्य के नियोजक को अपने संस्थान का पंजीयन कराना, ‘अधिनियम‘ की धारा-46 के तहत निर्माण कार्य प्रारम्भ का नोटिस भिजवाना तथा उक्त दिनांक के बाद के निर्माण कार्य की लागत के एक प्रतिशत की दर से कर्मकार कल्याण हेतु उपकर (ब्म्ैै) भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल, राजस्थान मंे जमा कराना बाध्यकारी है।

                                      -----000-----







मृत राजकीय कर्मचारियों के आश्रितों को नियुक्ति

      जैसलमेर, 19 जून। जिला कलक्टर नमित मेहता ने एक आदेष जारी कर दीनाराम पटवारी तहसील कार्यालय जैसलमेर का राज्य सेवा में रहते हुए देहान्त हो जाने के कारण उनकी आश्रित श्रीमती ज्योति को तथा नारायणसिंह सहायक कर्मचारी फतेहगढ का राज्य सेवा में रहते हुए देहान्त होने पर उनके आश्रित पुत्र नखतसिंह को अनुकम्पा नियुक्ति 1966 के अन्तर्गत सहायक कर्मचारी के पद पर नियुक्ति प्रदान करने के आदेष जारी किए है। आदेष के अनुसार श्रीमती ज्योति को तहसील कार्यालय जैसलमेर तथा नखतसिंह को उपखण्ड कार्यालय भणियाणा के अधीन सहायक कर्मचारी के रिक्त पद के विरूद्व नियुक्ति दी है एवं इस आदेष के जारी होने के 15 दिवस के अन्दर उनको कार्यग्रहण आवष्यक रूप से करना होगा अन्यथा नियुक्ति आदेष स्वतः ही निरस्त समझा जावेगा।

                                      -----000-----

जैसलमेर,   प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानांे का 7 दिवस में पंजीकरण शुरू 

जैसलमेर, 18 जून। जिला कलक्टर नमित मेहता ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानांे को लाभान्वित करने के लिए अभियान चलाकर 7 दिवस में उनका पंजीकरण कर ई-मित्र के माध्यम से आॅनलाईन आवेदन करवाने के संबंधित उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देष दिए। उन्होंने इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जिले के उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों के साथ ही गिरदावरों को निर्देष दिए कि वे इस कार्य में विषेष रूचि दिखाकर सभी किसानों का प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पोर्टल पर आॅनलाईन पंजीयन करवाना सुनिष्चित करेगंे।

जिला कलक्टर मेहता ने कहा कि किसानो तक इसकी जानकारी पहुंचाने के लिए पटवार मण्डल स्तर तक इसका सघन प्रचार-प्रसार सुनिष्चित करें ताकि हर किसान इस योजना के अन्तर्गत अपना आॅनलाईन आवेदन नजदीकी ई-मित्र केन्द्र से कर सकें। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने प्रधानंमत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए 2 हैक्टेयर तक राईडर समाप्त कर पात्र लोगों के लिए नई गाईडलाईन जारी कर दी है। पूर्व में किसान सम्मान निधि का फायदा उन्हीं किसानांे को मिल रहा था जिनके पास 2 हैक्टेयर से ज्यादा भूमि नहीं थी।

उन्होंने बताया कि अब केन्द्र सरकार ने नई गाईडलाईन जारी कर भूमिहीन को छोडकर अन्य किसानों के लिए इस योजना को लागू कर दिया है। उन्होंने यह भी निर्देष दिए कि विभिन्न माध्यमों के जरिये किसानों तक यह जानकारी पहुंचाई जाये कि ई-मित्र पर पंजीकरण करवाने पर उनको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल सकेगा। पंजीकरण करवाने के लिए किसानांे को नजदीकी ई-मित्र केन्द्रों पर भूमि की जमाबंदी, आधार कार्ड और फोटो युक्त बैंक पासबुक के साथ उपस्थित होना होगा।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

      इस योजना के तहत प्रत्येक वर्ष किसानों के खाते में 6 हजार रूपये 3 किष्तों में जमा होगें। उन्होंने बताया कि नई गाईडलाईन के अनुसार वर्तमान, पूर्व मंत्री, वर्तमान, पूर्व सांसद, विधायक, महापौर एवं जिला प्रमुखों को योजना का फायदा नहीं मिलेगा। वहीं राज्य सरकार के वेतन भोगी कर्मचारी एवं पेंषनर्स, बोर्ड, निगमों तथा सार्वजनिक उपक्रमों में काम करने वाले नियमित कर्मचारी भी इसी श्रेणी में रखे गए है हालांकि मस्टीटास्क स्टाॅफ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं गु्रप डी के सरकारी कर्मचारियांे को इस योजना का फायदा मिलेगा। आयकर दाता किसान भी इस योजना के लिए पात्र नहीं माने गए है। इसके अलावा डाॅक्टर, इन्जिनियर, चार्टेड अकाउन्टेंट एवं आर्किटेक भी योजना का फायदा नहीं ले सकेंगे।

----000----

पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायतों के पुर्नगठन के लिए कमेटी का गठन

       जैसलमेर, 18 जून। जिला कलक्टर नमित मेहता ने एक आदेष जारी कर राज्य सरकार के निर्देषों की पालना में पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायतों के पुर्नगठन/पुर्नसीमांकन/नवसृजन किए जाने के लिए कमेटी का गठन किया है। आदेष के अनुसार पंचायत समिति क्षेत्र जैसलमेर के लिए उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर की अध्यक्षता में कमेटी गठित की है जिसमंे तहसीलदार जैसलमेर, विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर को सदस्य बनाया है।

     

       इसी प्रकार पंचायत समिति क्षेत्र सांकडा के लिए उपखण्ड अधिकारी पोकरण की अध्यक्षता में कमेटी गठित की है जिसमंे तहसीलदार पोकरण, विकास अधिकारी पंचायत समिति सांकडा को सदस्य बनाया है। इसी प्रकार पंचायत समिति क्षेत्र सम के लिए उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ की अध्यक्षता में कमेटी गठित की है जिसमंे तहसीलदार फतेहगढ, विकास अधिकारी पंचायत समिति सम को सदस्य बनाया है। आदेष के अनुसार यह कमेटी ग्रामीण विकास एवं पंचायतीरा विभाग के प्रदत्त दिषा निर्देषानुसार ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति के पुर्नगठन/पुर्नसीमांकन/नवसृजन के प्रस्ताव तैयार कर 30 जून 2019 तक कार्यालय जिला कलक्टर जैसलमेर को प्रस्तुत किया जाना सुनिष्चित करेगें। प्रस्तुत किए गए प्रस्तावों को अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा पूर्ण परीक्षण किया जाकर अभिषंषा सहित 5 जुलाई तक उन्हें पेष करेगें।

----000----

       निर्यात प्रोत्साहन प्रक्रिया एवं दस्तावेजीकरण विषय पर प्रषिक्षण जुलाई में

       जैसलमेर, 18 जून। जिला उद्योग केन्द्र जैसलमेर द्वारा निर्यात प्रोत्साहन प्रक्रिया एवं दस्तावेजीकरण विषय पर दो दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम जुलाई में आयोजित किया जा रहा है। इस प्रषिक्षण कार्यक्रम मंे निर्यात के प्रयास करने वाले/ निर्यात क्षेत्र में प्रवेष के इच्छुक उद्यमी भाग ले सकते है।

       महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र हरीष कुमार व्यास ने बताया कि प्रषिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक उद्यमी जिला उद्योग केन्द्र जैसलमेर के कार्यालय से आवेदन का निर्धारित प्रपत्र 16 जुलाई तक जमा करवा सकते है। प्रषिक्षणार्थीयों का चयन स्क्रीनिंग समिति द्वारा किया जायेगा।

----000----

रोजगार षिविर सम्पन्न

         जिला रोजगार कार्यालय द्वारा एक दिवसीय रोजगार षिविर औघोगिक प्रषिक्षण संस्थान, जैसलमेर परिसर में आयोजित किया गया। जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि इस षिविर में एस.आई.एस सिक्यूरिटी कम्पनी उदयपुर के ट्रेनिग अधिकारी कपिल षर्मा द्वारा 29 बेरोजगार आषार्तियो का प्रारम्भिक चयन किया गया जो कि इनको प्रषिक्षण देकर सुरक्षा गार्ड/सुपरवाईजर में स्थायी नियुक्ति दी जायेगी श्री चारण ने बताया कि इस षिविर आर.एल.सी.डी के जिला प्रबन्धक मोहम्मद हनीफ द्वारा कौषल विकास में विभिन्न व्यवसाय में प्रषिक्षण हेतु पजियन किया गया व 40 आषार्तियो का प्रषिक्षण हेतु चयन किया गया व 25 आषार्थियो को स्वरोजगार की जानकारी दी गई इस षिविर मे औधोगिक प्रषिक्षण संस्थान, जैसलमेर के प्राचार्य इन्द्राराम गेंवा उपस्थित थे।

       ----000----

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें