हेमंत शर्मा बाड़मेर के नए पुलिस कप्तान
बाड़मेर में संगठित अपराधो और महिला अत्याचार पर नियंत्रण प्राथमिकता
बाड़मेर बाड़मेर जिले में नए पुलिस कप्तान हेमंत शर्मा ने पदभार ग्रहण कर लिया। इससे पहले वे जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक थे ,उन्होंने पदभार ग्रहण के बाद बातचीत में बताया कि बाड़मेर जिले में संगठित अपराधो और महिला अपराधो पर नियंत्रण पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने बताया कि बाड़मेर औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित हो रहा हें जिसके चलते चुपके से ओधोगिक अपराध भी बढ़ने लगा हें उन्होंने बताया कि उद्योग अपराधो कि पहचान और उस पर नियंत्रण विशेष तौर से रहें बाकि जिले कि परिस्थतियो के अनुरूप पुलिस सेवा नियमो के तहत कार्यवाही पर .उ बताया कि आम निष्पक्ष न्याय उनकी प्राथमिकता हें आम जन में पुलिस के प्रति विशवास बनाये रखन समय कि आवश्यकता हें। उन्होंने बताया कि बाड़मेर जैसे क्षेत्र में महिला अपराधो में वृदि चिंताजनक हें मगर हैम इसके नियंत्रण के लिए काम करेंगे। पुलिस के प्रति आम जन में सम्मान ,अपराधियो में डर हो। उन्होंने बताया कि भू माफियो और आदतन अपराधियो के खिलाफ सख्त कदम उठाए जायेंगे
बाड़मेर में संगठित अपराधो और महिला अत्याचार पर नियंत्रण प्राथमिकता
बाड़मेर बाड़मेर जिले में नए पुलिस कप्तान हेमंत शर्मा ने पदभार ग्रहण कर लिया। इससे पहले वे जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक थे ,उन्होंने पदभार ग्रहण के बाद बातचीत में बताया कि बाड़मेर जिले में संगठित अपराधो और महिला अपराधो पर नियंत्रण पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने बताया कि बाड़मेर औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित हो रहा हें जिसके चलते चुपके से ओधोगिक अपराध भी बढ़ने लगा हें उन्होंने बताया कि उद्योग अपराधो कि पहचान और उस पर नियंत्रण विशेष तौर से रहें बाकि जिले कि परिस्थतियो के अनुरूप पुलिस सेवा नियमो के तहत कार्यवाही पर .उ बताया कि आम निष्पक्ष न्याय उनकी प्राथमिकता हें आम जन में पुलिस के प्रति विशवास बनाये रखन समय कि आवश्यकता हें। उन्होंने बताया कि बाड़मेर जैसे क्षेत्र में महिला अपराधो में वृदि चिंताजनक हें मगर हैम इसके नियंत्रण के लिए काम करेंगे। पुलिस के प्रति आम जन में सम्मान ,अपराधियो में डर हो। उन्होंने बताया कि भू माफियो और आदतन अपराधियो के खिलाफ सख्त कदम उठाए जायेंगे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें