शनिवार, 25 अगस्त 2012

रामदेवरा मेले में लुट की वारदात , 24 घण्टे में पर्दाफाश

रामदेवरा मेले में लुट की वारदात , 24 घण्टे में पर्दाफाश



जैसलमेर जैसलमेर  रामदेवरा मेले में हुई लूट का पर्दाफास चौबीस घंटो में कर जैसलमेर पुलिस ने सराहनीय कार्य किया हें ,पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने बताया की पुलिस थाना रामदेवरा में  बगताराम पुत्र सोनाराम जाति जाट निवासी भीमड़ा पुलिस थाना बायतु ने उपस्थित पुलिस थाना रामदेवरा होकर रिपोर्ट पेश की तीन दिन पूर्व  गांव से रवाना होकर नखतबन्ना के धाम जा रहे थे, कि रामदेवरा से दो किमी आगे फलौदी रोड़ पर एक टवेरा गाड़ी न0 आर जे 19 टी ए 2927 में सवार होकर 4 व्यक्यिो ने हमारे साथ मारपीट कर मेरे गले में पहनी सोने की चैन, बीस हज़ार रूपये व मोबाईल छीन कर ले गये।

जिस पर पुलिस थाना रामदेवरा में मुकदमा दर्ज कर उक्त लूट की वारदात की सुचना पुलिस अधीक्षक जैसलमेर को दी गई, पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए, वृताधिकारी वृत पोकरण विपीन शर्मा एवं थानाधिकारी पुलिस थाना रामदेवरा को लूट की वारादात को अंजाम देने वालो को जल्द से जल्द गिरफतार करने के आदेश दिये गये। जिस पर विपीन शर्मा वृताधिकारी पोकरण के निर्देशन में हुकमसिंह थानाधिकारी पुलिस थाना रामदेवरा के नेतृत्व में थानाधिकारी पुलिस थाना फलसुण्ड, व सांकड़ा, पुलिस थाना रामदेवरा में तैनात हैड कानि चनणाराम, मगाराम व कानि. मोहन पालीवाल, फरसाराम की टीम का गठन कर गाड़ी के नम्बर के आधार पर वाहन टवेरा के मालिक का पता किया तो वर्तमान में वाहन टवेरा का स्वामी भोमाराम पुत्र बाबुलाल सोनी निवासी आगोलाई होना पाया गया जिससे पुछताछ के दौरान पाया गया कि उक्त टवेरा वाहन 2 माह पूर्व फलसुण्ड निवासी महिपालसिंह जोधा को बेची थी। जिस पर फलसुण्ड में दबिश देकर मुल्जिम महिपालसिंह को दस्तयाब कर पुछताछ करने पर वारदात को अपने साथियों के साथ अंजाम देना स्वीकार किया जिस पर महिपालसिंह व अशोक कुमार को बापर्दा गिरफ्तार किया जाकर पुलिस द्वारा बडी मुश्तैदी एवं मेहनत का परिचय देते हुए, लूट की वारदात का 24 घण्टे मं पर्दाफाश किया। गिरफतार मुल्जिमान को पुलिस रिमाण्ड हेतु बापर्दा न्यायालय में पेश किया जावेगा व वारदात में प्रयुक्त वाहन व लुटी गई सोने की चैन बरामद करना व अन्य शरीक मुल्जिमो को गिरफतार करना शेष है। जिनकी तलाश जारी है उन्हे भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जावेगा। मुकदमा में आगे का अनुसंधान जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें